Good Morning India: 2 अप्रैल को पेश हो सकता है वक्फ संशोधन बिल! कुट्टू आटे मामले में तीन गिरफ्तार, गोदाम किया सील! उत्तराखण्ड में आठ से 10 मई के बीच हो सकते हैं पंचायत चुनाव, जानें आज क्या रहेगा खास?

Good Morning India: Wakf Amendment Bill may be presented on 2nd April! Three arrested in Buckwheat flour case, warehouse sealed! Panchayat elections may be held between 8th and 10th May in Uttarakhan

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 से संबंधित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। वहीं आज इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर रणवीर अलाहबादिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इधर आज चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट 5 दिन की राजकीय यात्रा पर भारत आएंगे। पीएम मोदी से मिलेंगे। उधर आज IPL 2025 का 13वां मैच लखनऊ और पंजाब के बीच शाम 7.30 बजे लखनऊ में मैच खेला जाएगा।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, वक्फ संशोधन बिल 2 अप्रैल को संसद में पेश किया जा सकता है। सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा। सरकार बिल को पहले लोकसभा में पेश करेगी। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- हम संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने की तैयारी कर रहे हैं। बिल पर संसद के बाहर खूब विचार-विमर्श हुए हैं। हमें सदन में बहस और चर्चा में भी जरूर भाग लेना चाहिए। खबरों की मानें तो केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड एक्ट में करीब 40 बदलाव करना चाहती है। वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों की एंट्री हो सकती है। महिला और अन्य मुस्लिम समुदाय का पार्टिसिपेशन बढ़ाना मकसद है। साथ ही नए बिल में बोर्ड पर सरकार का कंट्रोल बढ़ाया जा सकता है।

इधर मेरठ में सौरभ राजपूत मर्डर के 27 दिन बीत चुके हैं। फोरेंसिक जांच में कई खुलासे सामने आ रहे हैं। साहिल और मुस्कान ने सौरभ के टुकड़ों को पहले सूटकेस में भरा था। जब वह छोटा पड़ गया तब मुस्कान अगले दिन ड्रम खरीदकर लाई थी। सौरभ की गर्दन काटने के लिए 10-12 बार गला रेता गया था। सौरभ और मुस्कान मेरठ के इंद्रानगर में किराए के घर में रहते थे। क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन के दौरान पता चला कि साहिल और मुस्कान ने खून के निशान ब्लीचिंग पाउडर से धो दिए थे। यहां तक कि उस बेडशीट को भी धो दिया था, जिस पर सौरभ की हत्या की थी।

उधर IPL में महेंद्र सिंह धोनी 8-9 नंबर पर बैटिंग करने उतर रहे हैं। इस पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी की बॉडी और घुटना अब वैसा नहीं है, जैसा पहले हुआ करता था। उनके लिए 10 ओवर बल्लेबाजी करना मुश्किल है। चेन्नई को इस सीजन में चेज करते हुए लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। दोनों ही मैचों में धोनी निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए। सीजन के पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई को 4 विकेट से हराया था। इस मैच में भी धोनी आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे।

इधर मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया। टीम ने 117 रन का टारगेट 12.5 ओवर में चेज कर लिया। रायन रिकेलटन 62 और सूर्यकुमार यादव 27 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस सीजन मुंबई की यह पहली जीत है।

उधर नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस के दाम घटा दिए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपये की बड़ी कटौती की गई है। इस ताजा कटौती के बाद दिल्ली में अब 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1762 रुपये हो गई है। नई कीमतें 1 अप्रैल, 2025 से लागू कर दी गई हैं। बताते चलें कि इस कटौती से पहले दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1803 रुपये थी।

इधर झारखंड के साहिबगंज में बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां दो मालगाड़िया आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन के इंजनों में आग लग गई। हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस दौरान सीआईएसएफ के तीन जवान भी घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह 3:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। फरक्का से ललमटिया जा रही मालगाड़ी बरहेट में खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 

उधर पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के पाथर प्रतिमा में सोमवार रात भीषण हादसा हो गया। यहां एक घर में गैस सिलेंडर में भीषण विस्फोट हुआ, जिसके कारण सात लोगों की मौत हो गई। सुंदरबन पुलिस जिले के एसपी कोटेश्वर राव ने बताया कि मरने वालों में चार बच्चों और दो महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मृतक संभवतः एक ही परिवार के थे।

इधर जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार रात तलाशी अभियान के दौरान पुलिस की एक टीम पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। मिल रही जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि जिले में रामकोट क्षेत्र के पंजतीर्थी में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। पिछले आठ दिनों में इस क्षेत्र में सुरक्षाबलों का आतंकवादियों से यह तीसरी बार आमना-सामना हुआ है। सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के मद्देनजर रात में घेराबंदी कर दी गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जंगल में फंसे तीनों आतंकवादी भाग न सकें। 

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राज्य में 15 जगहों के नाम बदलने की घोषणा की। सरकार का कहना है कि यह निर्णय स्थानीय लोगों की भावनाओं और सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखकर लिया गया है। जिससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकें। 

इधर उत्तराखंड के टिहरी में देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। हरिद्वार से सेमंडीधार घनसाली जा रहे शिक्षकों की कार चंबा-कोटी कॉलोनी मोटर मार्ग पर बागबाटा के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

उधर नवरात्र के व्रत में कुट्टू का आटा खाने से 335 लोग बीमार हो गए। इनमें से 227 मरीजों की हालत गंभीर होने पर विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करना पड़ा। सबसे अधिक 70 मरीज दून अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पतालों पर अचानक मरीजों का दबाव इस कदर बढ़ा कि एक बेड पर दो-दो मरीज भर्ती करने पड़े। 58 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। बाकी का उपचार किया जा रहा है।

इधर कुट्टू का आटे के व्यंजन खाने से लोगों के बीमार पड़ने की घटना के बाद पुलिस ने कुट्टू के पूरे नेटवर्क पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने सहारनपुर के साबुत कुट्टू मुख्य सप्लायर दो भाईयों और विकासनगर के स्टॉकिस्ट को गिरफ्तार कर लिया। पता चला है सहारनपुर के एक कारोबारी से साबुत कुट्टू विकासनगर का कारोबारी खरीदता था। इसके बाद सहारनपुर की ही चक्की में पिसवाकर उसे पूरे देहरादून जिले में सप्लाई करता था। इसका मुख्य गोदाम भी मेहूंवाला में है जिसे प्रशासन ने सील कर दिया है। चक्की का मालिक अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। उसकी गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही हैं।

उधर प्रदेश में हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य जिलों में आठ से 10 मई के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो सकते हैं। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस महीने चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी।