Awaaz24x7-government

Good Morning India: उत्तराखंड में जल्द लागू होगी यूसीसी,सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फिर दिए संकेत, तो 14 साल में पहली बार सबसे ठंडी रही नए साल की शुरुआत,दिन और रात के तापमान में सिर्फ दो डिग्री का अंतर,कुछ और न्यूज हैडलाइन्स,बड़ी खबरों व जानकारियों के लिए अभी लिंक क्लिक करें...

Good Morning India: UCC will be implemented soon in Uttarakhand, CM Pushkar Singh Dhami again gave indications, for the first time in 14 years, the beginning of the new year was the coldest, only two

GoodMorning,नमस्कार,शुभ-प्रभात दोस्तो! साथ ही आप सभी को नववर्ष की बहुत-बहुत बधाई और अनेकों शुभकामनाएं। नए साल की एक और नई सुबह के साथ आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आपके साथ मैं हूँ तपस विश्वास। आईए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख हैड्लाइन्स और खबरों पर......

उत्‍तराखंड में दर्दनाक कार हादसा: नया साल चार लोगों के लिए बनकर आया काल,तीन की मौत-एक की तलाश

नए साल का पहला दिन चार लोगों के काल बनकर आया। कपकोट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत तीख के पास एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में गिर गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक की तलाश जारी है। कार में दो महिला समेत चार लोग बैठे थे। सूचना के बाद एसडीआरएफ, पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तराखंड:14 साल में पहली बार सबसे ठंडी रही नए साल की शुरुआत,दिन और रात के तापमान में सिर्फ दो डिग्री का अंतर

नई उम्मीदों और आशाओं के साथ ही वर्ष 2025 की शुरुआत काफी सर्द रही है। नैनीताल जिले के मैदानी इलाकों में साल के पहले ही दिन अधिकतम तापमान लुढ़क कर 13.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में 14 वर्ष में पहली बार एक जनवरी को दिन के समय पारा इतना कम दर्ज किया गया। ऐसे में नववर्ष की शुरुआत सबसे सर्द होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सुबह लगा हुआ था हल्का कोहरा

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

पूरे उत्तर भारत में प्रचंड शीतलहर, दिल्ली-यूपी में छाया कोहरा,कश्मीर-हिमाचल में आज हिमपात के आसार

नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही पूरा उत्तर भारत प्रचंड शीतलहर की चपेट में है। पहाड़ी राज्यों मे बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं और गिरते तापमान ने गलन बढ़ा दी है। कश्मीर में शीतलहर तेज हो गई है। दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस से अधिक की गिरावट देखी गई। राजस्थान के कुछ हिस्सों के साथ पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हरियाणा, राजस्थान, बंगाल, बिहार में घना कोहरा छाया रहा। पश्चिमी विक्षोभ अभी अफगानिस्तान के ऊपर बना हुआ है। इससे पांच और छह जनवरी को उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी भागों में बूंदाबांदी की भी संभावना है।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

अपनी मां और चार बहनों को किया खत्म! वीडियो बनाकर बताई वजह 

लखनऊ के होटल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जान लेने का मामला सामने आया है। आगरा के रहने वाले 24 साल के अरशद ने अपनी मां असमा और चार बहनों को खत्म कर दिया। आरोपी अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

पीएम मोदी से मिले सिंगर दिलजीत दोसांझ

अपने दिल लुमिनाटी टूर के बाद दिलजीत दोसांझ ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। हाल ही में हुई इस मुलाकात की तस्वीरें, वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी से हुई इस मुलाकात में सिंगर, एक्टर दिलजीत काफी खुश नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सिंगर, एक्टर दिलजीत दोसांझ से मुलाकात की। इंटरनेशनल लेवल पर एक अलग पहचान बनाने वाले सिंगर दिलजीत की पीएम ने खूब तारीफ की।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

नक्सलियों के गढ़ में 77 साल में पहली बार बस सेवा शुरू! महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी किया सफर

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में माओवादियों के गढ़ कहे जाने वाले अहेरी और गार्डेवाड़ा में 77 साल में पहली बार राज्य परिवहन की बस सेवा शुरू की गई। गढ़चिरौली में ही बुधवार को कुख्यात नक्सली विमला चंद्र सिदाम उर्फ तारक्का समेत 1.03 करोड़ रुपये के इनामी 11 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने आत्मसमर्पण किया। इस दौरान फडणवीस ने कहा, महाराष्ट्र जल्दी ही नक्सल समस्या से मुक्त हो जाएगा।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

दिल्ली में कल प्रधानमंत्री मोदी फूंकेंगे चुनावी बिगुल, 4500 करोड़ की कई परियोजनाओं की सौगात देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल शुक्रवार को फूंकेंगे। रोहिणी के जापानी पार्क में पीएम रैली को संबोधित करेंगे और दिल्ली के विकास की कार्ययोजना पेश करते हुए 4500 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। वहीं, प्रधानमंत्री की दूसरी रैली पांच जनवरी को पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में प्रस्तावित है।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

पांच साल में 80000 लोगों को रोजगार देगा कृषि प्रौद्योगिकी क्षेत्र, यूपी जैसे राज्यों में उपलब्ध होंगे अवसर

कृषि प्रौद्योगिकी क्षेत्र अगले पांच साल में रोजगार के 60,000-80,000 नए अवसर पैदा करेगा। ये अवसर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के विकास, प्रौद्योगिकी व आपूर्ति शृंखला प्रबंधन जैसी भूमिकाओं में होंगे।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

पीएम मोदी अजमेर दरगाह के लिए आज भेजेंगे चादर,अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रिजिजू जाएंगे लेकर 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से शनिवार को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाई जाएगी। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी चादर लेकर अजमेर जाएंगे। आज शाम 6 बजे पीएम मोदी उन्हें चादर सौंपेंगे।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

पिकअप की टक्कर से कार चालक की मौत, तीन लोगों का अस्पताल में चल रहा है उपचार

दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को बंशीपुर के पास एक पिकअप और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार चालक की मौत हो है। वहीं, चालक सहित तीन पिकअप सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। लेहमन अस्पताल में तीनों का उपचार चल रहा है। कोतवाली पुलिस को को बुधवार रात करीब 11.10 बजे दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंशीपुर के पास एक पिकअप और कार की टक्कर की सूचना मिली। सूचना पर हरबर्टपुर चौकी प्रभारी विनय मित्तल मौके पर पहुंचे।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

पंजाब में किसान आंदोलन का उत्त्तरखंड में भी असर, देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस सात जनवरी तक रद्द

देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस दो से आठ जनवरी तक रद्द रहेगी। ऐसे में अमृतसर जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। इसको लेकर बुधवार को उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल की ओर से आदेश जारी किया गया है। पंजाब में चल रहे किसानों के आंदोलन का खासा असर देहरादून से पंजाब जाने वाली ट्रेन पर भी पड़ रहा है। किसानों की ओर से पटरियां ब्लॉक करने की चेतावनी देने के बाद देहरादून से अमृतसर जाने वाली ट्रेन सात दिनों के लिए रद्द कर दी गई है।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

 2025 में 105 दिन गूंजेगी शहनाई, नवंबर में सबसे ज्यादा 14 दिन, दिसंबर में तीन मुहूर्त

नए साल का आगाज हो गया है। 16 जनवरी से शुभ घड़ी भी शुरू हो जाएगी। इस वर्ष 105 दिन घरों में शादी की शहनाइयां बजेंगी। सबसे ज्यादा 14 दिन नवंबर में और सबसे कम तीन दिन दिसंबर में विवाह व अन्य मांगलिक कार्य के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा। सनातन धर्म में हमेशा शुभ मुहूर्त देखकर ही कार्य करने का विधान है। 16 दिसंबर को पौष मास प्रारंभ होने के साथ ही सूर्य के धनु राशि में होने से खरमास चल रहा है। 14 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में गोचर करने और उत्तरायण होने के बाद शुभ कार्य शुरू होंगे। इसके बाद पूरे साल 105 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए बनाई प्रबंधन समिति, प्रचार की रणनीति पर मंथन

निकाय चुनाव के प्रचार को धार देने के लिए भाजपा ने प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का गठन कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के संयोजन में गठित यह समिति सभी निकायों की संचालन समिति से समन्वय बनाएगी। समिति में सह संयोजक प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, खिलेंद्र चौधरी और राजेंद्र बिष्ट शामिल हैं। समिति की पहली बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने सभी सदस्यों की भूमिका एवं जिम्मेदारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए खुशखबरी,पेंशन बढ़ाने के लिए होगी एक वेतन वृद्धि

उत्तराखंड सरकार के अधिवर्षात आयु प्राप्त कर 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को राज्य सरकार ने राहत दी है। इन तिथियों पर रिटायर होने वाले कर्मचारियों को सरकार नोशनल इंक्रीमेंट का लाभ देगी। मंगलवार को सचिव वित्त दिलीप जावलकर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

नगर निगम में आपत्तियों की सुनवाई के दौरान जमकर हंगामा,आमने-सामने आए भाजपा-कांग्रेस के नेता

वार्ड प्रत्याशियों के नामांकन की जांच के दौरान नगर निगम में जबरदस्त हंगामा हुआ। भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ वार्ड-47 और 49 के कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज कराने पर अड़ गए। तो कांग्रेसी बचाव में उतर आए। कांग्रेसियों ने विधायक उमेश शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की और कई आरोप लगाए। हालत तनावपूर्ण होने पर पुलिस बल बुलाना पड़ा। देर रात तक हंगामा चला।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तराखंड में यूसीसी जल्द,सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फिर दिए संकेत

उत्तराखंड में जल्द ही समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू हो जाएगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर इसके संकेत दिए हैं। नए साल के पहले दिन उन्होंने एक्स पर इस बाबत पोस्ट लिखी है। सीएम धामी ने लिखा, देवभूमि उत्तराखंड की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से हम प्रदेश में नागरिकों को समान अधिकार देने के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड जल्द लागू करने जा रहे हैं, यह कानून न केवल समानता को बढ़ावा देगा बल्कि देवभूमि के मूल स्वरूप को बनाए रखने में भी सहायक सिद्ध होगा।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तराखंड निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस को लगा बड़ा झटका! हरीश रावत के करीबी ने छोड़ी पार्टी, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज 

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस को एक और झटका लगा है। अल्मोड़ा से मेयर का टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी बिट्टू कर्नाटक ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनका यह कदम निकाय चुनाव में पार्टी के लिए झटका माना जा रहा है। बिट्टू कर्नाटक ने कांग्रेस नेतृत्व की कार्य प्रणाली और टिकट बंटवारे पर असंतोष व्यक्त किया है। उनका कहना है कि वह पिछले कई वर्षों से कांग्रेस के लिए समर्पित कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने निकाय चुनाव में उनकी अनदेखी की है। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तराखंड के मथोली गांव की महिलाएं घरेलू काम के साथ बनीं ट्रेकिंग गाइड, द वुमेंस विलेज बनी पहचान

पहाड़ों में हमेशा महिलाओं का जीवन कठिन माना गया है। लेकिन पहाड़ की महिलाएं भी किसी से कम नहीं हैं। अब पहाड़ की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं। उत्तरकाशी के बनचौरा क्षेत्र के मथोली गांव में ग्रामीण महिलाएं घर का चूल्हा-चौका और मवेशियों के लिए घास लाने के साथ ही ट्रेकिंग गाइड और होम स्टे संचालन का कार्य भी संभाल रही हैं। मथोली गांव की महिलाएं ट्रेकिंग के साथ ही टेंट लगाने समेत अन्य सुविधाएं पर्यटकों को उपलब्ध कर स्वरोजगार के नए आयाम की कहानी लिख रही हैं। गांव की महिलाएं ब्वारी गांव (द वुमेंस विलेज) नाम से इसका संचालन कर रही हैं। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

साल 2024 में उत्तराखंड एसटीएफ ने तोड़ी साइबर क्रिमिनल्स की कमर! 4 बड़े गैंग्स का किया खात्मा 

साल 2024 की बात की जाए तो ये साल उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के नाम रहा। एसटीएफ ने इस साल कई आपराधिक गिरोहों और साइबर क्राइम से जुड़े कुछ बड़े मामलों का खुलासा किया है। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स के साल 2024 के ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इस साल एसटीएफ ने चार बड़े गिरोहों का खात्मा किया है।  इसके साथ ही साल 2024 में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को भारत की डेटा सुरक्षा परिषद द्वारा प्रदर्शन के लिए भारत की शीर्ष तीन साइबर इकाइयों के रूप में आंका गया था। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

बर्फबारी के बीच गमशाली में फंसे पर्यटकों का किया गया रेस्क्यू,बदरीनाथ धाम में भी फंसे 50 मजदूर

उत्तराखंड में चमोली जिले के गमशाली गांव में बर्फबारी के बीच फंसे चार पर्यटकों का पुलिस ने रेस्क्यू किया। सभी पर्यटकों को मलारी लाया गया है। चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने इसकी जानकारी दी। पर्यटकों को घाटी में तैनात आईटीबीपी (इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस) और बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन) की ओर से सभी प्रकार की मदद दी जा रही है। वहीं बदरीनाथ धाम में फंसे 50 मजदूरों को भी निकालने का प्रयास किया जा रहा। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

थर्टी फर्स्ट की रात उत्तराखंड में जमकर छलके जाम,14 करोड़ रुपए से अधिक की शराब गटक गये टूरिस्ट

31 दिसंबर की रात पूरी दुनिया ने नए साल का जश्न में डूबी रही। इस दौरान उत्तराखंड में जमकर जाम छलकाये गये। उत्तराखंड में सरकार की तमाम रियायतों के बाद नए साल की रात आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार 14 करोड़ 26 लाख रुपए की शराब बिक्री हुई है। देर रात पूरी दुनिया में नए साल का जश्न मनाया गया। दुबई से लेकर के दुनिया के सभी बड़े शहरों में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया। पर्यटन राज्य उत्तराखंड के पोटेंशियल की बात करें तो उत्तराखंड में भी लाखों की संख्या में पर्यटकों ने नए साल का जश्न मनाने के लिए रुख किया। इसका अंदाजा उत्तराखंड में हुए जश्न और उसमें बिकी शराब से लगाया जा सकता है।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

नये साल पर कैंचीधाम में उमड़ी भक्तों की भीड़! धड़ाम हुई ट्रैफिक व्यवस्था,शटल सेवा भी नहीं आई काम

 नये साल का आगाज हो गया है। लोगों ने मंदिरों में जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया और घर में सुख समृद्धि की कामना की। इसी क्रम में कैंची धाम में बाबा नीब करौरी का आशीर्वाद लेने वाले श्रद्धालुओं का भारी सैलाब देखने को मिला। इसी बीच यातायात व्यवस्था धड़ाम हो गई। आलम ये था कि कैंची धाम से भूमियाधार तक और भीमताल मार्ग में कई किमी लंबा जाम लग गया, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों की जमकर फजीहत हुई। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

नानकमत्ता और नगला नगर पंचायत में कांग्रेस को झटका! अध्यक्ष कैंडिडेट्स का नॉमिनेशन रद्द 

ऊधम सिंह नगर के नानकमत्ता नगर पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी सुखविंदर सिंह खिंडा का नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर ने निरस्त कर दिया है। उक्त मामले में भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह टूरना द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के सिंचाई विभाग की भूमि पर कब्जा कर मकान बनाने की आपत्ति दर्ज कराई गई थी। आपत्ति पर रिटर्निंग ऑफिसर की जांच के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सुखविंदर सिंह खिंडा का पर्चा आज निरस्त कर दिया गया है। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तराखंड: नये साल के पहले ही दिन जाम हुई सरोवर नगरी,सड़कों पर रेंगती रही गाड़ियां, टूरिस्ट परेशान

नए साल के पहले ही दिन सरोवर नगरी जाम हो गई। यहां जश्न मनाने पहुंचे पर्यटकों को जाम में फंसना पड़ना। नैनीताल हल्द्वानी,नैनीताल भवाली और कैंची धाम की सड़कों पर सुबह से शाम तक लंबा जाम लगा रहा। इस दौरन सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आये। न्यू ईयर वीकेंड के मौके पर सरोवर नगरी नैनीताल पर्यटकों की आमद से गुलजार रही। हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए नैनीताल और कैंची धाम पहुंचे। जिसके चलते काठगोदाम से लेकर नैनीताल और भवाली,कैंची धाम क्षेत्र में 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। जिसके चलते स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों और भक्तों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।