Awaaz24x7-government

Good Morning India:आज दिल्ली को कई सौगात देंगे पीएम मोदी,तो पहाड़ से मैदान तक शीतलहर का कहर,वही निकाय चुनाव-राष्ट्रीय दलों का खेल बिगाड़ेंगे बागी प्रत्याशी,कुछ और न्यूज हैडलाइन्स,बड़ी खबरों व जानकारियों के लिए अभी लिंक क्लिक करें...

Good Morning India: Today PM Modi will give many gifts to Delhi, cold wave wreaks havoc from mountains to plains, civic elections - rebel candidates will spoil the game of national parties, some more

GoodMorning,नमस्कार,शुभ-प्रभात दोस्तो!साथ ही आप सभी को नववर्ष की बहुत-बहुत बधाई और अनेकों शुभकामनाएं। नए साल की एक और नई सुबह के साथ आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आपके साथ मैं हूँ तपस विश्वास। आईए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख हैड्लाइन्स और खबरों पर...

दिल्ली को कई सौगात देंगे पीएम मोदी और सुलिवन का भारत दौरा आज, पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी से ठंड बढ़ी

दिल्ली भाजपा को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को विधानसभा चुनाव का शंखनाद जापानी पार्क से करेंगे। रैली के माध्यम से प्रदेश के पीएम लोगों को कई सौगातें भी देंगे। इस पार्क से उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी प्रचार की शुरुआत की थी। पीएम नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। वे साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा भी करेंगे। इसके अलावा, अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन पांच और छह जनवरी को भारत की यात्रा पर रहेंगे। यहां वह अपने समकक्ष अजीत डोभाल और अन्य शीर्ष अधिकारियों से मिलेंगे। सुलिवन, पद छोड़ने से पहले भारत की अपनी इस यात्रा के दौरान दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में भारत-केंद्रित विदेश नीति पर भाषण भी देंगे। इसके अलावा, पश्चिमी हिमालयी राज्यों में ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी ने पहाड़ों के साथ ही मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

पहाड़ से मैदान तक शीतलहर का कहर,अगले 2 दिनों तक बारिश का भी अलर्ट; जानें मौसम का हाल

उत्तर भारत समेत देश के ज्यादातर हिस्से इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं। पहाड़ों पर जारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश के कारण तापमान काफी नीचे चला गया है। इस बीच शीतलहर और घने कोहरे ने लोगों की परेशानियां और बढ़ा दी है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में शनिवार को दिनभर धुंध छाई रही। वही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में जनवरी के सर्व दिनों में मार्च जैसी गरमाहट महसूस की जा रही है। यहां पारा लगातार सामान्य से अधिक रह रहा है।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

चीन में फैले नए वायरस से भारत सरकार सतर्क, बुलाई बैठक, डब्ल्यूएचओ से मांगी अपडेट 

चीन में पिछले कुछ दिनों से फैल रहे नए एचएमपीवी वायरस को लेकर भारत सरकार सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मुद्दे पर बैठक बुलाई। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि फिलहाल हर तरीके से चीन की स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन से भी इस वायरस की स्थिति पर प्रमाणित सूत्रों से सटीक जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

रेप में नाकाम रहा तो महिला का पेट फाड़ डाला, आंत निकल आई बाहर

बिहार के पूर्णिया जिले से हैरान करने वाली एक खबर सामने आई है। दुष्कर्म में असफल एक झोला छाप डॉक्टर ने महिला का चाकू से पेट फाड़ डाला। जिससे उसकी आंत बाहर निकल आई। परिजनों ने उसे पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: प्रसिद्ध कृष्णा ने जगाई उम्मीद, 162 की रनचेज में ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 162 रनों का टारगेट रखा है। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 157 रनों पर ढेर हो गई। पहली पारी के बाद भारत के पास 4 रनों की बढ़त थी। टीम के लिए दूसरी पारी में भी हाईएस्ट स्कोरर ऋषभ पंत रहे जिन्होंने 33 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली, उनके अलावा कोई भी 22 से अधिक रन नहीं बना पाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलेंड ने 6 विकेट चटकाए, पहली पारी में भी उन्हें 4 सफलताएं मिली थी।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

आप की घेराबंदी में जुटी भाजपा और कांग्रेस, दिग्गजों को उतारा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बिछी सियासत में आप अपनी साख बचाने के लिए पूरा दमखम लगा रही है तो भाजपा दिल्ली में वनवास खत्म करना चाहती है। कांग्रेस भी करो या मरो वाले मुकाबले के लिए मैदान में है। दो चुनावों में शून्य पर सिमटी कांग्रेस और 70 में से महज 8 सीटें ही जीतने वाली भाजपा ने जिस तरह उम्मीदवारों का चयन किया है, उससे संकेत मिल रहे हैं कि दोनों पार्टियां इस बार आप को शिकस्त देने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

जापानी पार्क में परिवर्तन रैली आज, पीएम मोदी देंगे कई सौगात, एक और कॉरिडोर होगा शुरू

दिल्ली में भाजपा को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को विधानसभा चुनाव का शंखनाद जापानी पार्क से करेंगे। रैली के माध्यम से प्रदेश के पीएम लोगों को कई सौगातें भी देंगे। इस पार्क से उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी प्रचार की शुरुआत की थी। पीएम नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। वे साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा भी करेंगे।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

पीएम मोदी आज करेंगे दिल्ली में कॉरिडोर का शुभारंभ,भारत की सबसे तेज ट्रेन से 40 मिनट में पहुंचेंगे मेरठ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के लिए नमो भारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। वर्तमान में साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच 9 स्टेशनों के साथ कॉरिडोर का 42 किलोमीटर लंबा हिस्सा परिचालित है। इस उद्घाटन के साथ, नमो भारत कॉरिडोर का परिचालित खंड 55 किलोमीटर तक विस्तारित हो जाएगा, जिसमें कुल 11 स्टेशन होंगे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को एनसीआर के प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

महाकुंभ की समाप्ति तक यूपी में पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक, डीजीपी कार्यालय से निर्देश जारी

महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार ने वृहद तैयारी की है। जल, थल और नभ तीनों स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। इन्हीं सुरक्षा इंतजामों को परखने के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार प्रयागराज पहुंचे। डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ की समाप्ति तक पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। इस बाबत सभी पुलिस कमिश्नर, एडीजी जोन, आईजी रेंज और जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी कर दिया गया है। विशेष परिस्थिति में अवकाश लेने के लिए उच्चाधिकारियों की अनुमति लेनी होगी। बता दें कि 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू होने महाकुंभ 45 दिन तक जारी रहेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

आधे भारत ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, 400 फ्लाइट और 200 ट्रेनें देरी से चलीं; दो दिन रहेगा कोहरा

उत्तर से लेकर मध्य और पूर्वोत्तर समेत लगभग आधे भारत ने घने कोहरे की चादर ओढ़ ली है। लगातार दूसरे दिन ज्यादातर क्षेत्रों में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। शीतलहर और घने कोहरे के कारण सड़क यातायात से लेकर ट्रेन व विमान सेवाएं तक बुरी तरह चरमरा गईं। दिल्ली में उतरने वालीं 19 उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा, जबकि 400 से ज्यादा उड़ानों के आवागमन में देरी हुई। समूचे उत्तर भारत में करीब 200 ट्रेनें भी देर से चलीं। अगले दो दिन भी घना कोहरा छाए रहने, पहाड़ों पर हिमपात और कुछ मैदानी इलाकों में बारिश की उम्मीद है। जम्मू-कश्मीर में 5 जनवरी को भारी बारिश व बर्फबारी हो सकती है।

आवाज 24x7...................आवाज 24x7

अजब गजब: निर्वाचन अधिकारी और पुलिस को नहीं पता आदर्श आचार संहिता के नियम! निकाला तुगलकी फरमान

निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है और प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है, लेकिन जनता के वोट डालने से पहले ही नैनीताल के निर्वाचन अधिकारी और पुलिस आदर्श आचार संहिता के नियमों के विरुद्ध सोशल मीडिया पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है। मामले के अनुसार नैनीताल में प्रत्याशियों को टिकट मिलने के बाद सोशल मीडिया में एक ओपिनियन पोल को लेकर खासा बवाल हो गया, जिसमें दो दिन के लिए हल्द्वानी ऑनलाइन फेसबुक ग्रुप में एक प्री पोल करवाया गया था, जिसमें नैनीताल नगर पालिका के प्रत्याशियों के जमीनी स्तर पर काम करने को लेकर सवाल पूछा गया था।

आवाज 24x7..................आवाज 24x7

राष्ट्रीय खेलों का प्रचार करेंगे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, मंत्री रेखा आर्या की पहल पर सहयोग को राजी

उत्तराखंड के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार में जुटेंगे। खेल मंत्री रेखा आर्या की की पहल पर प्रदेशभर के सोशल मीडिया क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर राष्ट्रीय खेलों को स्पेशल कवरेज देने के लिए तैयार हो गए हैं। विभाग ने शनिवार को खेल सचिवालय में प्रदेश के चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों को बुलाया। खेल मंत्री ने उन्हें कहा कि खेलों की औपचारिक कवरेज के अलावा सभी अपने-अपने ब्लॉग, व्लॉग, फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम अकाउंट्स के जरिये भी कंटेंट तैयार करें।

वाज 24x7....................आवाज 24x7

अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन, दो की मौत और तीन लोग घायल

उत्तराखंड में जखोल-फिताड़ी मोटरमार्ग पर धारा गांव के पास एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में भर्ती कराया गया है।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7

जीवन साथी डॉट कॉम पर संगनी की तलाश में लगी साढ़े 4 लाख रुपये की चपत

जीवन साथी डॉट कॉम पर जीवन संगिनी की तलाश कर रहा युवक ठगी का शिकार हो गया। वह साइबर क्रिमिनल के चक्कर में फंस गया और लाखों रुपये की रकम एक झटके में खाते से साफ हो गई। इस मामले में पुलिस ने 8 माह बाद मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि इस दौरान पुलिस ने ठगी गई रकम का कुछ हिस्सा होल्ड करा लिया है।    

आवाज 24x7...................आवाज 24x7

जोशी समेत कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं ने थामा भाजपा का दामन,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया स्वागत

नगर निकाय चुनाव से पहले भाजपा ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी, पूर्व दायित्वधारी बिट्टू कर्नाटक और पिथौरागढ़ के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जगत सिंह खाती ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि तीन निकायों में अध्यक्ष समेत पार्षद-सभासद के 40 पदों पर भाजपा की निर्विरोध जीत बताती है कि डबल इंजन की तरह नगर निकायों में भी भाजपा की सरकार आने वाली है।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7

उत्तराखंड में किसानों से सरकार ने की 3100 मीट्रिक टन मंडुवा की खरीद

मिलेट यानी मोटे अनाज को प्रोत्साहन देने के सरकार के प्रयास रंग लाने लगे हैं। कुछ समय पहले तक उपेक्षित रहने वाला मंडुवा अब हाथों-हाथ बिक रहा है। सरकार ने ही इस साल विभिन्न सहकारी समितियों व किसान संघों के जरिए राज्य के किसानों से 3100 मीट्रिक टन मंडुवा की खरीद की है। इस वर्ष किसानों के लिए मंडुवा का समर्थन मूल्य 42.46 रुपये प्रति किलो निर्धारित किया गया है और इसी दर पर यह खरीद भी हुई है।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7

इसी महीने लागू होगा यूसीसी, निकाय चुनाव में जीतेगी बीजेपी,लगेगा ट्रिपल इंजन

देहरादून: सीएम धामी ने एक बार फिर से यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बयान दिया है। सीएम धामी ने कहा इस महीने उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कर दिया जाएगा। सीएम धामी ने कहा यूसीसी पर काम हो रहा है। इसके सभी पहलुओं को देखा जा रहा है। ये बात सीएम धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह में कही। 

आवाज 24x7...................आवाज 24x7

हाईवे किनारे दिखा विशालकाय अजगर, देखेने के लिए जुटी भीड़ 

धर्मनगरी हरिद्वार में जंगली जीवों का देखा जाना अब आम सी बात हो गई है। ताजा मामला हरिद्वार के श्यामपुर के क्षेत्र के मीठी बेरी का है. यहां हाईवे के पास एक विशालकाय अजगर देखा गया। अजगर को देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। जिनमें से कुछ लोगों ने हाईवे के पास दिख रहे विशालकाय अजगर का वीडियो बना लिया।  जिसके बाद अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

आवाज 24x7.................आवाज 24x7

रोडवेज के ब्रेक फेल, बिजली के पोल से टकराई, हाईवे पर मची भगदड़

नैनीताल के रामनगर में उत्तराखंड रोडवेज की बस हादसे का शिकार होने से बच गई। बस में करीब दर्जन भर से अधिक सवारी मौजूद थी। बस रामनगर से उधमसिंह नगर के जसपुर जा रही थी। गमीनत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई। हालांकि, बस में सवार एक महिला को मामूली चोटें आई हैं। घटना में तीन बाइक और एक रिक्शा क्षतिग्रस्त हुआ है। 

आवाज 24x7...................आवाज 24x7

टिहरी कमान्द इंटर कॉलेज में बिगड़ी 8 छात्रों की तबीयत, एक हायर सेंटर रेफर, क्षेत्र में मचा हड़कंप

टिहरी के थौलधार विकासखंड के अटल उत्कृष्ट इंटरमीडिएट कॉलेज कमांद में NSS कैंप के दौरान अचानक 8 छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है।  कैंप में मौजूद स्टाफ द्वारा तत्काल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया। जिनमें से 7 छात्र-छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन एक छात्रा को पेट में ज्यादा दर्द की शिकायत होने से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। फिलहाल सभी छात्र-छात्राओं को अविभावकों के साथ आज घर भेज दिया गया है। 

आवाज 24x7...................आवाज 24x7

उत्तराखंड के बदमाशों ने किया जिओ फाइबर कंपनी के मैनेजर का किडनैप, यूपी एसटीएफ ने किया एनकाउंटर 

यूपी के हाथरस जिले से जिओ फाइबर कंपनी के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को किडनैप करने वाले बदमाशों का उत्तराखंड कनेक्शन सामने आया है।  किडनैपिंग के बाद बदमाशों ने अभिनव भारद्वाज को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में रखा था। तीन बदमाश भी अल्मोड़ा के ही रहने वाले हैं. एक बदमाशों तो यूपी एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के एनकाउंटर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मैनेजर अभिनव भारद्वाज को उनके चंगुल से मुक्त कराया। 

आवाज 24x7...................आवाज 24x7

उत्तरकाशी में बड़ा हादसा,सवारियों से भरा यूटिलिटी वाहन खाई में गिरा,वन दारोगा समेत 2 की मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के जखोल-फिताड़ी मोटर मार्ग पर धारा गांव के पास एक यूटिलिटी वाहन अचानक सड़क से करीब 50 मीटर खाई में जा गिरा।  मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। हादसे में वाहन सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उधर वाहन सवार अन्य लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। 

आवाज 24x7...................आवाज 24x7

उत्तराखंड की 13 ग्लेशियर झीलों का होगा सर्वे, केंद्र और राज्य की इन संस्थाओं को मिला जिम्मा 

धामी सरकार उत्तराखंड की झीलों की निगरानी कराने जा रही है। साथ ही देश के तमाम बड़े वैज्ञानिकों और संस्थाओं के साथ मिलकर एक सर्वे भी राज्य का आपदा प्रबंधन विभाग करवाने जा रहा है। इस सर्वे में झीलों की डिटेल रिपोर्ट, उनसे होने वाले नुकसान और फायदे को लेकर गहनता से जांच की जाएगी। 
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन के द्वारा बैठक ली गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि विभिन्न केंद्रीय संस्थानों के वैज्ञानिक और राज्य के वैज्ञानिक एक साथ मिलकर झीलों, ग्लेशियर की ग्राउंड मॉनिटरिंग, सर्वे और अच्छे बुरे परिणाम की रिपोर्ट विस्तार से देंगे। विनोद कुमार सुमन ने कहा कि उत्तराखंड में 13 ग्लेशियर झीलें चिन्हित की गई है। इनमें से पांच को श्रेणी-ए में रखा गया है। 

आवाज 24x7...................आवाज 24x7

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथि घोषित,1245 एग्जाम सेंटर बनाए गए 

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेंगे. वहीं दिव्यांग बच्चों के लिए प्रति घंटा 20 मिनट अतिरिक्त बढ़ाया गया है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 प्रदेश में 21 फरवरी से शुरू होंगी और 11 मार्च को समाप्त होंगी। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर शनिवार को बोर्ड सभागार में निदेशक के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई थी।