Good Morning India: देश में लागू हुआ नया वक्फ कानून! महाराष्ट्र में बच्ची से रेप के बाद गला काटा, ब्रिटेन में पहली बार ट्रांसप्लांट गर्भाशय से बच्ची का जन्म! मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर सलीम अख्तर का निधन, जानें आज क्या रहेगा खास

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज पीएम मोदी दिल्ली के विज्ञान भवन में 'नवकार महामंत्र दिवस' में हिस्सा लेंगे। इधर आज RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग खत्म होगी और नई ब्याज दरों की घोषणा की जाएगी। वहीं आज IPL 2025 का 23वां मैच गुजरात और राजस्थान के बीच अहमदाबाद में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, देश में नया वक्फ कानून लागू हो चुका है। केंद्र सरकार ने इसे लेकर अधिसूचना जारी भी कर दी है। बता दें कि वक्फ संशोधन विधेयक को पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा में पेश किया गया। दोनों जगहों से इसके पास होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस विधेयक पर हस्ताक्षर किए, जिसके बाद से यह कानून बन गया। मंगलवार देर रात केंद्र सरकार ने एक नॉटिफिकेशन जारी करते हुए जानकारी दी है कि यह कानून 8 अप्रैल से ही पूरे देश में लागू हो गया है। वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर बवाल भी शुरू हो गया है। देश के अधिकांश मुस्लिम संगठनों की ओर से वक्फ कानून के खिलाफ लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है।
उधर ब्रिटेन में पहली बार एक महिला ग्रेस डेविडसन ने ट्रांसप्लांट गर्भाशय से बच्ची को जन्म दिया है। ग्रेस का गर्भाशय जन्म से ही निष्क्रिय था। 2023 में उन्हें बहन का गर्भाशय लगाया गया। 2 साल बाद ग्रेस ने पहली संतान को जन्म दिया। दुनिया के करीब 12 देशों में अब तक 135 से ज्यादा गर्भाशय ट्रांसप्लांट किए जा चुके हैं। इनसे 65 बच्चों का जन्म हुआ है।
इधर जयपुर में कांग्रेस-जिला उपाध्यक्ष उस्मान खान को पार्टी ने पद से हटा दिया है। उस्मान ने अपनी SUV कार से 9 लोगों को कुचल दिया था। घटना में भाई-बहन सहित 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 6 लोग घायल हैं। पुलिस के अनुसार कार ने सबसे पहले एमआई रोड पर वाहनों को टक्कर मारी। फिर गलियों में घुसकर लोगों को रौंदते चली गई। पुलिस के मुताबिक आरोपी शराब के नशे में 7 किमी तक लोगों को रौंदता चला गया। आरोपी ने सबसे ज्यादा टक्कर करीब 500 मीटर के एरिया में मारी है। नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में संतोष माता मंदिर के पास आरोपी ड्राइवर ने पहले स्कूटी-बाइक को टक्कर मारी, फिर सड़क पर गिरे लोगों को कुचलते हुए भाग गया।
उधर महाराष्ट्र के ठाणे में 10 साल की बच्ची की रेप के बाद गला काटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपी ने शव को 6वीं मंजिल के अपने फ्लैट की बाथरूम की खिड़की से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने 20 साल के आरोपी आसिफ अकबर मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी बिहार के बांका जिले के सुल्तानपुर का रहने वाला है। वो खिलौना देने का लालच देकर बच्ची को अपने साथ ले गया था। इसके बाद 6वीं मंजिल पर मौजूद अपने फ्लेट में उसने वारदात को अंजाम दिया। जिस इमारत में यह घटना हुई वो 10 मंजिला है।
इधर ADR यानी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने एक रिपोर्ट जारी की। इसमें बताया गया है कि वित्त वर्ष 2023-24 में नेशनल पार्टियों को ₹20,000 से ज्यादा के चंदों में सबसे ज्यादा BJP को मिला। BJP को मिला चंदा कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP), नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPEP) और माकपा (CPI-M) को मिले कुल चंदे से 6 गुना ज्यादा है। वित्त वर्ष 2023-24 में BJP को कॉर्पोरेट डोनेशन के जरिए सबसे ज्यादा ₹2,064.58 करोड़ का चंदा मिला। आम लोगों ने पार्टी को 169.12 करोड़ दिए। वहीं कांग्रेस को 190.3 करोड़ कॉर्पोरेट डोनेशन और ₹90.89 करोड़ आम लोगों से चंदा मिला।
उधर अमेरिका ने चीन पर 104% टैरिफ लगा दिया है। ट्रम्प ने यह फैसला चीन के 34% टैरिफ लगाने के जवाब में लिया है। ट्रम्प ने कहा था कि जो देश अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा, उसे तुरंत नए टैरिफ का सामना करना पड़ेगा।
इधर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को IPL 2025 में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। टीम को पंजाब किंग्स (PBKS) 18 रन से हराया। पंजाब को सीजन में तीसरी जीत मिली है। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को 220 रन चेज कर रही चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन ही बना सकी।
उधर दिल्ली समेत उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बुधवार के लिए लू चलने का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब सहित उत्तरी मैदानी इलाकों के अधिकांश भागों में अगले चार से पांच दिनों तक लू चलने की संभावना है।
इधर हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने हाल ही में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मनोज कुमार के निधन से अब तक फिल्म इंडस्ट्री उबर नहीं पाई थी कि अब एक और दुखद खबर सामने आ गई है। बॉलीवुड के एक दिग्गज फिल्म निर्माता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। रानी मुखर्जी और तमन्ना भाटिया जैसी जानी-मानी अभिनेत्रियों को हिंदी सिनेमा में लॉन्च करने वाले मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर सलीम अख्तर का निधन हो गया है। सलीम अख्तर ने 82 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया और आज उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, प्रदेश के तीन जिलों हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और देहरादून में सहकारी समितियों के चुनाव स्थगित करने के मामले की जांच होगी। सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के आदेश पर जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है। सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष हंसा दत्त पांडे ने आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि हरिद्वार और देहरादून में सहकारी समितियों के चुनाव की प्रक्रिया सक्षम स्तर के संज्ञान में लाए बिना स्थगित की गई।
उधर हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में बीते देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें रानीपुर झाल के पास डिवाइडर से कार टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत और दो घायल बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।
इधर चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ हेली सेवा की 31 मई तक टिकटों की बुकिंग पांच घंटे के भीतर फुल हो गई। आईआरसीटीसी ने मंगलवार को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन हेली टिकटों की बुकिंग के लिए वेबसाइट ओपन की। कुछ ही घंटों में पूरे मई महीने की टिकट बुक हो गए। जिससे कई यात्रियों को टिकट बुक न होने से निराश होना पड़ा।