Good Morning India: ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, बंगाल में लागू नहीं होगा वक्फ कानून! यहां गूगल मैप ने रेलवे ट्रैक पर पहुंचाई कार, भारत लाया जा रहा है मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा! उत्तराखण्ड में 26 फीसदी बढ़ सकते हैं जमीनों के सर्किल रेट, मौसम का अलर्ट, जानें आज क्या रहेगा खास?

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज ताजमहल से जुड़े मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर आगरा कोर्ट में सुनवाई होगी। वहीं आज IPL 2025 का 24वां मैच बेंगलुरु और दिल्ली के बीच शाम 7.30 बजे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि नया वक्फ कानून पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक पश्चिम बंगाल में ममता दीदी है, मुस्लिम समुदाय की संपत्ति की रक्षा करेगी। ममता कोलकाता में जैन समाज के कार्यक्रम में बोल रही थीं। ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग पूछते हैं कि मैं हर धर्म के स्थानों पर क्यों जाती हूं। मैं पूरी जिंदगी जाऊंगी। चाहे कोई गोली मार दे, मुझे एकता से अलग नहीं किया जा सकता। बंगाल में धर्म के नाम पर बंटवारा नहीं होगा। जियो और जीने दो यही हमारा रास्ता है।
इधर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी, RBI ने रेपो रेट को 0.25% घटाकर 6% कर दिया है। पहले ये 6.25% थी। यानी, आने वाले दिनों में लोन सस्ते हो सकते हैं। वहीं आपकी EMI भी घटेगी। इससे पहले वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी मीटिंग में RBI ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की थी। रेपो रेट घटने के बाद बैंक भी हाउसिंग और ऑटो जैसे लोन्स पर अपनी ब्याज दरें कम कर सकते हैं। वहीं ब्याज दरें कम होंगी तो हाउसिंग डिमांड बढ़ेगी। ज्यादा लोग रियल एस्टेट में निवेश कर सकेंगे। इससे रियल एस्टेट सेक्टर को बूस्ट मिलेगा।
उधर यूपी के गोरखपुर में कार सवार युवक ने गूगल मैप पर गलत एड्रेस डाला और घर की बजाए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। उसकी कार का अगला पहिया ट्रैक के किनारे फंस गया। उसी वक्त सामने से आ रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। मालगाड़ी कार से 5 मीटर की दूरी पर रुकी। घटना सोमवार रात की है।
इधर गुजरात टाइटंस ने IPL के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान ने बॉलिंग चुनी। गुजरात ने 6 विकेट खोकर 217 रन बनाए। जवाब में रॉयल्स की टीम 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। गुजरात से साई सुदर्शन ने 82 रन की पारी खेली। जोस बटलर और शाहरुख खान ने 36-36 रन बनाए।
उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सभी देशों पर रेसिप्रोकल (जैसे को तैसा) टैरिफ 90 दिनों के लिए रोक दिया है। उन्होंने अपने फैसला पलटने के पीछे देशों के साथ व्यापार पर नई बातचीत का हवाला दिया। हालांकि उन्होंने चीन को इस छूट में शामिल नहीं किया है, बल्कि चीन की टैरिफ को 104% से बढ़ाकर 125% कर दिया है। ट्रम्प ने यह कार्रवाई चीन की तरफ से लगाए गए जवाबी 84% टैरिफ के बाद की।
इधर इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 13,999 रुपए (करीब 18%) बढ़कर 90,161 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 4,652 रुपए (करीब 5%) बढ़कर 90,669 रुपए पर पहुंच गया है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं गोल्ड ETF में निवेश भी बढ़ रहा है। इससे गोल्ड की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में इस साल सोना 94 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच सकता है।
उधर 26/11 मुंबई हमले के बड़े साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के गुनाहों का हिसाब शुरू होने वाला है। अमेरिका से एनआईए की सात सदस्यीय टीम उसे लेकर दिल्ली आ रही है। यहां पहुंचने के बाद तहव्वुर राणा का मेडिकल कराया जाएगा और फिर एनआईए उसे कोर्ट में पेश करेगी। तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाए जाने के बाद तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है। जेल सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि राणा (64) को जेल में रखने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं और जेल अधिकारी अदालत के आदेश का इंतजार करेंगे। राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है।
इधर वक्फ कानून को लेकर देशभर में बहस छिड़ी हुई है। विपक्षी नेता और कई मुस्लिम बोर्ड बिल पर सवाल उठा रहे हैं और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में आज ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ बचाओ मुहिम चलाएगा जो आज 10 अप्रैल से 7 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हर जिला मुख्यालय पर धरना होगा, डीएम के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा और देश के बड़े 50 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी।
उधर गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की टीम को 58 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पहले तो राजस्थान के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए। इसके बाद बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद टारगेट चेज करते हुए राजस्थान की टीम सिर्फ 159 रनों पर ही सिमट गई। अब मैच हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम के ऊपर बीसीसीआई ने एक्शन लिया है। स्लो ओवर रेट की वजह से कप्तान संजू सैमसन पर जुर्माना लगाया गया है।
इधर डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों के लिए नए टैरिफ रेट्स पर 90 दिनों की रोक लगा दी है। ट्रंप के इस ऐलान के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में तूफानी तेजी देखने को मिली। कल, अमेरिकी शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन ट्रंप की घोषणा के बाद ही इसमें एकतरफा तेजी दर्ज की जाने लगी। बुधवार को अमेरिकी बाजार में 6 प्रतिशत से भी ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखंड सरकार अगले कुछ दिनों में नई सर्किल दरें घोषित कर सकता है। सर्किल दरों में करीब 26 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान है। वित्त विभाग सर्किल दरों को संशोधित करने की कसरत पूरी कर चुका है। अब उच्च स्तर से हरी झंडी मिलते ही नई सर्किल दरें घोषित कर दी जाएंगी।
उधर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य में पटवारी, लेखपाल समेत समूह-ग के 416 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से 15 मई के बीच होगी। परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 27 जुलाई तय की गई है।
इधर टिहरी पुलिस ने 18 लाख की ठगी करने वाले साइबर ठग को झारखंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक कार, कई एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, चेक बुक, ज्वेलरी और नकदी सहित कुल 35 लाख रुपये का समान बरामद किया गया है। आरोपी को सीजेएम न्यायालय धनबाद से ट्रांजिट रिमांड पर टिहरी लाया गया है।
उधर हरिद्वार तहसील में तैनात महिला पटवारी के सहायक के तौर रखे गए प्राइवेट व्यक्ति को 4 हजार 500 रुपए रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस देहरादून की टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की गई।
इधर उत्तराखंड में बुधवार 9 अप्रैल को दोपहर बाद कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। बारिश और ओलावृष्टि के कारण जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं चमोली जिले के थराली में बड़ा नुकसान भी हुआ है। थराली में रामलीला मैदान के पास गदेरा बारिश के बाद उफान पर आ गया था। इस वजह से पहाड़ी से काफी मलबा नीचे आया। इस मलबे में कई वाहन दब गए। इसके अलावा कुछ सड़कों भी अवरुद्ध हुई हैं। वहीं प्रदेश में आज भी मौसम का मिजाज बदला-बदला है, पहाड़ के साथ ही मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है, जिसके चलते गर्मी से राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।