Good Morning India: जम्मू-कश्मीर आतंकी हमला, मेहंदी उतरने से पहले उजड़ा सुहाग, नाम पूछकर कई घरों के चिराग बुझा गए हैवान! देशभर में अलर्ट, सऊदी से लौटे प्रधानमंत्री मोदी! उपराष्ट्रपति बोले- संसद ही सुप्रीम, जानें आज क्या रहेगा खास?

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। याचिका ED की ओर से भेजे गए 9 समन के खिलाफ है। वहीं आज प्रशांत किशोर विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में ‘उद्घोष यात्रा’ शुरू करेंगे। 1 महीने में 50 जनसभाएं करेंगे।
अब अभी तक की बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं, जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने पहलगाम की बैसारन घाटी में पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक UAE और एक नेपाल का पर्यटक और 2 स्थानीय शामिल हैं। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं। आतंकियों ने नाम पूछकर लोगों को गोली मारी। इससे पहले 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा अटैक में 40 जवान शहीद हुए थे। अधिकारियों के मुताबिक हथियारबंद आतंकी बैसारन में घुसे। इसके बाद खाने-पीने की दुकानों के पास घूम रहे और घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर गोलियां चलाने लगे। बैसारन पहलगाम शहर से 6 किलोमीटर दूर है। ये इलाका घने देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है। यह जगह पर्यटकों और ट्रैकर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। इसे मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है।
उधर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मारे गए 16 लोगों के नाम सार्वजनिक किए गए हैं। इसमें हरियाणा के 26 वर्षीय विनय नरवाल का भी नाम है। विनय नरवाल नौसेना में अधिकारी थे। वो कोच्चि में तैनात लेफ्टिनेंट के पद थे तैनात। एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी। नरवाल पत्नी संग पहलगाम घूमने गए थे। विनय करनाल के रहने वाले थे। उनका एक मई को जन्मदिन भी था।
इधर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक प्रोग्राम में कहा, ‘संसद सर्वोच्च है और उसके ऊपर कोई नहीं हो सकता। सांसद ही असली मालिक हैं, वही तय करते हैं कि संविधान कैसा होगा।’ 17 अप्रैल को धनखड़ ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का काम ऐसा है, जैसे वो सुप्रीम संसद हो। धनखड़ का यह बयान तब आया है, जब सुप्रीम कोर्ट में BJP सांसद निशिकांत दुबे के बयान का मामला पहुंचा है। दुबे ने कहा था कि मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति करते हैं। ऐसे में CJI किसी राष्ट्रपति को निर्देश कैसे दे सकते हैं। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 8 अप्रैल को तमिलनाडु गवर्नर और राज्य सरकार के केस में गवर्नर के अधिकार की सीमा तय कर दी थी। कोर्ट ने कहा था कि राज्यपाल की तरफ से भेजे गए बिल पर राष्ट्रपति को 3 महीने के भीतर फैसला लेना होगा। इस फैसले के बाद निशिकांत दुबे और जगदीप धनखड़ ने बयान दिए।
उधर दिल्ली हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव के वीडियो पर नाराजगी जताई, जिसमें रामदेव ने शरबत जिहाद शब्द का इस्तेमाल किया था। जस्टिस अमित बंसल ने कहा, ‘यह बयान माफी लायक नहीं है। इसने कोर्ट की अंतरआत्मा झकझोर दी।’ रामदेव ने कहा कि हम ऐसे सभी VIDEO हटा लेंगे, जिनमें धार्मिक टिप्पणियां की गई हैं। बाबा रामदेव ने 3 अप्रैल को कहा था, 'एक कंपनी शरबत बनाती है। उससे जो पैसा मिलता है, उससे मदरसे और मस्जिदें बनवाती है। जैसे लव जिहाद और वोट जिहाद चल रहा है, वैसे ही शरबत जिहाद भी चल रहा है।' इसके खिलाफ रूह अफजा शरबत बनाने वाली कंपनी हमदर्द ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
इधर 10 ग्राम सोने की कीमत ₹3000 हजार बढ़कर 1 लाख 1 हजार 350 रुपए हो गई है। सोना पहली बार ₹1 लाख के पार पहुंचा है। इस साल 112 दिन में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 23,838 रुपए बढ़ा है। 1 जनवरी से अब तक सोने के दाम ₹23,838 बढ़ चुके हैं। सोना साल के आखिर तक ₹1.10 लाख तक जा सकता है।
उधर UPSC ने सिविल सर्विस एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी किया। पहले नंबर पर प्रयागराज की शक्ति दुबे, दूसरे पर गुजरात की हर्षिता गोयल और तीसरे पर महाराष्ट्र के अर्चित पराग डोंगरे हैं। UPSC में 1009 कैंडिडेट्स सेलेक्ट हुए हैं। 2,845 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए चुने गए थे। UPSC टॉपर्स के टॉप 5 में 3 लड़कियों ने जगह बनाई है। वहीं टॉप 10 में 4 लड़कियां शामिल हैं। UPSC ने कहा कि टॉपर्स ने IIT, NIT, VIT, JNU, दिल्ली यूनिवर्सिटी और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग, ह्यूमैनिटीज, विज्ञान, कॉमर्स, मेडिकल साइंस और आर्किटेक्ट में ग्रेजुएशन किया है।
इधर अमेरिकी उपराष्ट्रपति बोले-भारत में मेरी पत्नी मुझसे बड़ी सेलिब्रिटी. वेंस ने परिवार समेत जयपुर का आमेर फोर्ट देखा. आज ताजमहल देखने जाएंगे। इससे पहले वेंस ने पत्नी उषा, बेटों विवेक, इवान और बेटी मीराबेल के साथ जयपुर का आमेर किला देखा। वे आज ताजमहल देखने आगरा जाएंगे।
उधर दिल्ली कैपिटल्स ने IPL के 40वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। इकाना स्टेडियम में दिल्ली ने बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने 6 विकेट खोकर 159 रन बनाए। दिल्ली ने 17.5 ओवर में 2 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
इधर पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर दिल्ली वापस लौट आए हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री आज पहलगाम जाएंगे। इस बीच हमलावरों की तलाश तेज़ हो गई है। आर्मी के साथ साथ सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस भी सर्च ऑपरेशन में साथ है। आर्मी की विक्टर फोर्स के साथ साथ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान हमलावर आतंकियों की तलाश कर रहे हैं। हमले की ज़िम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन TRF ने ली है। इससे जुड़े हर अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।
उधर Instagram ने फर्जी टीनएजर्स के अकाउंट का पता लगाने के लिए AI का सहारा लेने का फैसला किया है। मार्क जुकरबर्ग की कंपनी Meta जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके टीनएजर्स द्वारा गलत उम्र बताकर बनाए गए अकाउंट का पता लगाएगा। इस समय मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे बच्चे हैं, जिनकी उम्र 18 साल नहीं हैं फिर भी वो इन प्लेटफॉर्म पर गलत उम्र बताकर अकाउंट बनाकर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। कम उम्र में इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अकाउंट इस्तेमाल करने पर बच्चों के मानसिक स्वास्थ पर बुरा असर पड़ता है। इसे लेकर कई बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सवाल भी उठे हैं।
अब उत्तराखण्ड की खबरों की तरफ रुख करते हैं, उत्तराखंड सचिवालय में सेवाएं देने वाले आईएएस, आईपीएस से लेकर आउटसोर्स के कर्मचारी भी एक मई से बायोमीट्रिक हाजिरी लगाएंगे। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। दरअसल, सचिवालय में बायोमीट्रिक हाजिरी का आदेश मई 2017 में जारी हुआ था। शुरू में तो इसका अनुपालन हुआ लेकिन धीरे-धीरे इसे लेकर ढीला रवैया बढ़ता चला गया। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि एक मई से सचिवालय में सभी सेवाओं के अधिकारी, कर्मचारियों के लिए बायोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य होगी।
इधर जम्मू कश्मीर में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट है। देर रात पुलिस ने राजधानी देहरादून, धर्मनगरी हरिद्वार और योग नगरी ऋषिकेश में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसके साथ ही सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। इसके साथ ही राज्य भर में पुलिस चेकिंग कर रही है। संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। राज्य के डीजीपी के अनुसार जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद हमारी पुलिस हाई अलर्ट मोड में हैं। प्रदेश के बॉर्डर इलाकों के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
उधर उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से नैनीताल जिले के दूरस्थ क्षेत्र कोटाबाग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक ट्रायल के तौर पर ड्रोन के माध्यम से दवाइयां और ब्लड पहुंचाया गया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि ड्रोन तकनीक की सहायता का ट्रायल किया गया। जहां मेडिकल कॉलेज से दूरस्थ क्षेत्र कोटाबाग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक दवाइयां और ब्लड को पहुंचाया गया है। यह पहल कुमाऊं मंडल के दुर्गम और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की गति को कई गुना तेज करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है।