Good Morning India: महंगाई का झटका, घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़े! वाराणसी में छात्रा से 7 दिन तक गैंगरेप, अब भूकंप के झटकों से कांपी इंडोनेशिया की धरती! उत्तराखण्ड में काला सोमवार, हुए कई हादसे, जानें आज क्या रहेगा खास?

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज कांग्रेस का 84वां अधिवेशन आज से अहमदाबाद में शुरू होगा। 64 साल बाद कांग्रेस अधिवेशन गुजरात में हो रहा है। वहीं आज बॉम्बे हाईकोर्ट में कुणाल कामरा की याचिका पर सुनवाई होगी। उन्होंने विवादित कमेंट पर दर्ज FIR रद्द करने की मांग की है। इधर आज IPL में 2 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच कोलकाता Vs लखनऊ के बीच दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला पंजाब और चेन्नई के बीच शाम 7.30 बजे से होगा।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, पंजाब के जालंधर जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोरंजन कालिया के घर में जोरदार धमाका हुआ है। जिस वक्त धमाका हुआ, बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया घर पर ही मौजूद थे। बीजेपी नेता समेत परिवार के लोग इस घटना से काफी डर गए। पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। इस मामले की जांच की जा रही है। जानकारी देते हुए बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया ने कहा कि रात करीब 1 बजे धमाका हुआ। मैं सो रहा था, मुझे लगा कि ये गड़गड़ाहट की आवाज है। बाद में मुझे बताया गया कि घर में धमाका हुआ है। इसके बाद मैंने अपने गनमैन को पुलिस स्टेशन भेजा। सीसीटीवी की जांच की जा रही है, फोरेंसिक विशेषज्ञ भी यहां मौजूद हैं।
इधर इंडोनेशिया के मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के अनुसार, मंगलवार की सुबह इंडोनेशिया के पश्चिमी आचे प्रांत में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया। शुरू में, एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई, लेकिन बाद में इसे कम कर दिया गया। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के कोई नुकसान की सूचना अबतक नहीं मिली है। एजेंसी के मुताबिक मंगलवार को जकार्ता के समयानुसार सुबह 2:48 बजे (सोमवार को 1948 GMT) भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र सिम्यूलु रीजेंसी में सिनाबंग शहर से 62 किमी दक्षिण-पूर्व में समुद्र तल से 30 किमी नीचे स्थित था।
उधर घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो गया है। अभी दिल्ली में गैस सिलेंडर 803 रुपए में मिलता है। दाम बढ़ने के बाद कीमत 853 रुपए हो जाएगी। वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के गैस सिलेंडर की कीमत 500 से बढ़कर 550 रुपए हो जाएगी। इससे पहले सरकार ने पिछले साल महिला दिवस पर सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की कटौती की थी। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा- ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को लागत से कम कीमत पर सिलेंडर बेचने के कारण लगभग 41,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इस घाटे को कम करने के लिए कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया गया।
इधर केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी है। अभी सरकार पेट्रोल पर 19.90 रुपए लीटर और डीजल पर 15.80 रुपए लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर 21.90 रुपए लीटर और डीजल पर 17.80 रुपए लीटर ड्यूटी लगेगी। पेट्रोलियम मार्केट एक्सपर्ट नरेंद्र तनेजा ने बताया, 'जो एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है ये तेल कंपनियों को अपनी कमाई में से देनी होगी। कंपनियां इसे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करके आम लोगों से नहीं वसूलेगी।' यानी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे। ये खर्चा पेट्रोलियम कंपनियां उठाएंगी।
उधर बेंगलुरु में सड़क पर लड़की के साथ गलत हरकत करने वाली घटना पर कर्नाटक के गृहमंत्री ने विवादित बयान दिया है। मंत्री जी परमेश्वर ने कहा- इस तरह की घटनाएं बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में होती रहती हैं। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘राहुल और प्रियंका को जी परमेश्वर से इस्तीफा मांगना चाहिए।’
इधर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि वह नए वक्फ कानून की संवैधानिकता को चुनौती देना वाली याचिकाओं को लिस्ट करने यानी सुनवाई पर फैसला करेंगे। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के वकील कपिल सिब्बल ने अदालत से अर्जेंट हियरिंग की मांग की थी। इस पर CJI संजीव खन्ना ने कहा- जो पत्र और मेल भेजे गए हैं। इन पर फैसला लिया जाएगा। हम इन्हें लिस्ट करेंगे। नए वक्फ कानून की संवैधानिकता के खिलाफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अलावा सुप्रीम कोर्ट में 11 याचिकाएं दाखिल की जा चुकी हैं। जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कहा कि हमारी राज्य इकाइयां भी हाईकोर्ट में कानून को चुनौती देंगी।
उधर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में छात्रा को किडनैप कर 23 युवकों ने 7 दिन तक गैंगरेप किया और उसके वीडियो भी बनाए। छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि घटना 29 मार्च से 4 अप्रैल तक की है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 18 साल की युवती ग्रेजुएशन की छात्रा है। 5 भाई-बहन हैं। पीड़ित पढ़ाई करने के साथ ही एक होटल से जुड़े स्पा सेंटर में भी काम करती है।
इधर शेयर बाजार में सोमवार को साल की दूसरी बड़ी गिरावट आई। सेंसेक्स 2226 अंक (2.95%) गिरकर 73,137 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 742 अंक (3.24%) की गिरावट रही, ये 22,161 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले 4 जून 2024 को बाजार 5.74% गिरा था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में गिरावट रही।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखंड के टिहरी जिले में घनसाली के चमियाला के पास देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जानकारी के अनुसार घटना के वक्त वाहन में 20 लोग सवार थे। यह सभी लोग भागवत कथा सुनकर वापस आ रहे थे। लोदस गांव के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए।
इधर भगवानपुर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश को गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाश को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि बदमाश लूट में शामिल थे।
उधर देहरादून में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शिमला बाइपास पर तेज रफ्तार निजी बस लोडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। बस के नीचे दबने से एक छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई। बस में सवार 14 यात्री घायल हो गए। मृत छात्र बोक्सा जनजाति इंटर कॉलेज में पढ़ रहा था।
इधर टिहरी के नैनबाग में सोमवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। दिल्ली के पर्यटकों की कार खाई में गिर गई। इस दौरान कार सवार पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को अस्स्पताल भेजा गया है।