Good Morning India: गोल्ड ने फिर तोड़ा नया रिकॉर्ड! ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन! जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कहा- क्या राष्ट्रपति को आदेश दें? रुद्रपुर के इंद्रा चौक से रातों-रात हटाई गई मजार, जानें आज क्या रहेगा खास?

Good Morning India: Gold breaks new record again! Christian religious leader Pope Francis dies! Know why the Supreme Court said- should we order the President? The tomb was removed overnight from Ind

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज प्रधानमंत्री मोदी 2 दिन की सऊदी अरब दौरे पर जेद्दाह पहुंचेंगे। ये मोदी की तीसरी सऊदी अरब यात्रा है। वहीं आज पेगासस जासूसी केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले मामले की सुनवाई 2 साल पहले हुई थी।

अब अभी तक की बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,760 बढ़कर ₹96,670 हो गई है। ये ऑल टाइम हाई है। इससे पहले 10 ग्राम सोना ₹94,910 का था। इस साल सोने के दाम 20,508 रुपए बढ़े हैं। 1 जनवरी को गोल्ड 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम था। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत ₹1,091 बढ़कर ₹96,242 प्रति किलो हो गई है।

इधर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल 34 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी हुई है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा A+ ग्रेड में बरकरार रहेंगे। शार्दूल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन समेत पिछली लिस्ट के 5 खिलाड़ियों को बाहर किया गया है।

उधर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 4 दिन के भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे। वेंस ने PM मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। PM ने वेंस और उनकी फैमिली के लिए डिनर होस्ट किया। मोदी ने वेंस, उनकी पत्नी उषा और तीनों बच्चों को अपने आवास का गार्डन दिखाया। पीएम ने वेंस और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। इस बैठक में बाइलेट्रल ट्रेड डील , ऊर्जा, रक्षा और रणनीतिक तकनीकों जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत हुई। इससे पहले जेडी वेंस परिवार के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर गए।

इधर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नागरिकता को चुनौती देने वाली याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं या नहीं, इस पर 10 दिन में जवाब दें। कोर्ट ने कहा कि यह मामला राष्ट्रीय महत्व का है और इसमें देरी स्वीकार नहीं होगी।

उधर निधन हो गया। इटैलियन मीडिया के मुताबिक पोप की मृत्यु ब्रेन स्ट्रोक की वजह से हुई। वे इतिहास के पहले लैटिन अमेरिकी पोप थे। पोप पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे रहे थे। सोमवार रात वेटिकन में पोप का शव ताबूत में रखा गया। पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार 4 दिन बाद होगा। पोप के निधन पर भारत में 3 दिन का राजकीय शोक रहेगा। पहले दो दिन का शोक 22 और 23 अप्रैल को, जबकि तीसरे दिन का राजकीय शोक अंतिम संस्कार वाले दिन रहेगा।

इधर सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने की याचिका पर आदेश जारी करने से इनकार कर दिया। याचिकाकर्ता ने अपील की थी कि मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद कोर्ट इस पर फैसला ले। मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में 11-12 अप्रैल को हिंसा हुई थी, जिसमें 3 लोग मारे गए थे। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस एजी मसीह की बेंच ने याचिकाकर्ता से पूछा, 'क्या आप चाहते हैं कि हम राष्ट्रपति को इसे लागू करने का आदेश भेजें? हम पर दूसरों के अधिकार क्षेत्र में दखलअंदाजी के आरोप लग रहे हैं।' जस्टिस गवई अगले महीने CJI बनने वाले हैं।

उधर गुजरात टाइटंस(GT) ने IPL के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 39 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 198 रन बनाए। कोलकाता 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन ही बना सकी। इसी के साथ गुजरात पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई।

उधर गुजरात के दाहोद के भाठीवाड़ा में निर्माणाधीन सोलर प्लांट में भीषण आग लग गई है। 70 मेगावाट का ये सोलर प्लांट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। आग रात को करीब 9 बजे लगी और हवा की वजह से इतनी तेजी से फैली कि प्लांट में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। सोलर पैनल, ट्रांसफार्मर, केबल जैसा सामान यहां पर रखा हुआ था, इनमें से ज्यादातर सामान खाक हो चुका है। आग लगने की सूचना मिलते ही NTPC के कर्मचारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आग इतनी भड़क चुकी थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए इंद्रा चौक से अवैध मजार को हटा दिया है। बता दें कि ये कार्यवाही रातों रात की गई है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

उधर देहरादून की चकराता रोड पर सोमवार रात नेक्सा शोरूम के ऊपर होटल में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसने पूरे भवन को चपेट में ले लिया। आग लगती देख मौके पर अफरा तफरी मच गई। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।  

इधर कैलाश मानसरोवर यात्रा 30 जून से शुरू होने जा रही है। खास बात यह है कि करीब 5 साल बाद कैलाश मानसरोवर की यात्रा उत्तराखंड के लिपुलेख पास मार्ग से संचालित की जाएगी। दरअसल, पिथौरागढ़ के लिपुलेख पास से हर साल आयोजित होने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा कोरोना के दस्तक के बाद साल 2020 से संचालित नहीं हुई। लेकिन इस साल उत्तराखंड सरकार और भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कैलाश मानसरोवर यात्रा- 2025 संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है।

उधर सीबीएसई सुप्रीटेंडेंट पद के लिए हुई परीक्षा में अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आए बिहार के जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी खुद प्रयागराज में एसएससी की तैयारी करता है। उसे देहरादून में यह परीक्षा दिलाने के लिए लाने वाला सरगना को भी पुलिस ने पकड़ा है। उसने बिहार में कई परीक्षाओं में पैसे लेकर मूल अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा दिलाई है।

इधर आगामी 25 अप्रैल को तेलकलश गाड़ू घड़ा यात्रा डिम्मर पहुंचेगी। यहां श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में तेल कलश की 30 अप्रैल तक पूजा होगी। 30 को पूजा-अर्चना के बाद गाड़ू घड़ा तेल कलश यात्रा धाम रवाना होगी और चार मई को विधि-विधान के साथ भगवान बदरीविशाल के कपाट खुल जाएंगे।