Good Morning India: पूर्व पीएम को आज दी जाएगी अंतिम विदाई,कांग्रेस मुख्यालय में होंगे अंतिम दर्शन,तो उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए देर रात भाजपा और कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची,आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, कुछ और बड़ी खबरों व जानकारियों के लिए अभी लिंक क्लिक करें..

Good Morning India: Former PM will be given final farewell today, last rites will be performed at Congress headquarters, BJP and Congress released the first list of candidates for Uttarakhand civic e

Good Morning,नमस्कार,शुभ-प्रभात दोस्तो ! एक बार फिर आज की नई सुबह के साथ आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आपके साथ मैं हूँ तपस विश्वास। आईए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख हैड्लाइन्स और खबरों पर......

पूर्व पीएम को आज दी जाएगी अंतिम विदाई,कांग्रेस मुख्यालय में होंगे अंतिम दर्शन

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भारतीय राजनीति की ऐसी शख्सियत थे जो बेहद कम बोलते थे। मगर जब बोलते, तो बेहद मजबूती से। अब वह शख्सियत हमेशा के लिए मौन हो गई। मनमोहन सिंह ने 92 वर्ष की आयु में दिल्ली एम्स में गुरुवार रात अंतिम सांस ली थी। आज दिल्ली के निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा। इससे पहले, शुक्रवार को उनके आवास पर पीएम मोदी-राष्ट्रपति मुर्मू समेत देश के तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

देश के कई हिस्सों में आज होगी भारी बारिश, 4 डिग्री तक गिरेगा पारा; 13 राज्यों में कोहरे का अलर्ट

नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया है। मध्य भारत सहित उत्तर-पश्चिम भारत में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश के बीच ओले भी गिरने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। इसके बाद अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग ने 29 से 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर का भी अनुमान जताया है।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तराखंड निकाय चुनावों में महिलाओं को आरक्षण से अधिक टिकट देगी भाजपा

उत्तराखंड के निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी महिलाओं को आरक्षण सीमा से अधिक उम्मीदवार बनाने जा रही है। महिलाओं के पार्टी की प्रति लगाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि निकाय चुनावों में पार्टी महिलाओं को आरक्षण की तय सीमा से भी अधिक मौका देने जा रही है। बता दें कि, निकायों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण तय है. लेकिन भाजपा नेतृत्व के निर्णय के बाद अब निकाय चुनावों में पार्टी की ओर से महिला प्रत्याशी ज्यादा नजर आएंगी।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे नए साल में होगा शुरू, 210 KM दूरी ढाई

देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर वाहन नए साल में फर्राटा भरेंगे। मई 2025 तक इस प्रोजेक्ट का काम पूरा हो जाएगा। यह एक्सप्रेसवे चार फेज में बन रहा है। इसके दो फेज का काम पूरा हो चुका है, जिन पर जनवरी से वाहन दौड़ने की उम्मीद है। यह एक्सप्रेसवे न केवल देहरादून से दिल्ली की दूरी कम करेगा, बल्कि छह घंटे का सफर ढाई से तीन घंटे पूरा हो सकेगा, जिससे इस रूट पर आवाजाही करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तराखंड में उठी कचरा बीनने वालों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए आवाज! हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा ठोस प्लान

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य में सुविधाविहीन कूड़ा बीनने वाले लोगों और उनके बच्चों को मूलभूत सुविधाएं देने को लेकर दायर जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की और सरकार से दो जनवरी तक ठोस प्लान देने को कहा। हाई कोर्ट ने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की रिपोर्ट पर मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका दायर की है। इस प्रकरण की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र एवं जस्टिस मनोज कुमार तिवारी की युगलपीठ में हुई।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का बनेगा समाधि स्थल! केंद्र सरकार ने किया ऐलान

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से शोक में डूबे देश ने शुक्रवार को दलीय व क्षेत्रीय सीमाओं से उठकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और अलग-अलग रूप में राष्ट्र जीवन में गहरा असर डालने वाले उनके योगदान को याद किया। दुनियाभर से भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि का तांता लगा हुआ है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. सिंह को उनके आवास तीन, मोतीलाल नेहरू मार्ग जाकर श्रद्धासुमन अर्पित करने वाले गणमान्यों का नेतृत्व किया। डॉ. सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को 11.45 बजे दिल्ली के निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ होगा।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

भारत vs ऑस्‍ट्रेलिया टेस्ट सीरीज: भारत का स्कोर 200 रन के पार, बोलैंड का शिकार बने पंत,जडेजा क्रीज पर मौजूद

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आज यानी 28 दिसंबर को बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। ऋषभ पंत ने 6* और रवींद्र जडेजा 4* रन की पारी को आगे बढ़ाया। दूसरे दिन के खेल तक भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 474 रन के जवाब में स्‍टंप्‍स तक 46 ओवर में 164/5 का स्‍कोर बनाया। इससे पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरे दिन अपनी पारी 311/6 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई। स्‍टीव स्मिथ (140) ने अपने टेस्‍ट करियर का 34वां शतक पूरा किया और कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी। स्मिथ ने भारत के खिलाफ 11वां शतक जमाया। स्मिथ भारत के खिलाफ सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बने।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

देवभूमि को रोशन करने निकली तेजस्विनी, प्रदेश के सभी 13 जिलों में 3823 KM का सफर तय करेगी मशाल

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से शुरू होंगे। इसके लिए बृहस्पतिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने मशाल (टार्च) रिले का शुभारंभ किया जो प्रदेश के 13 जिलों में 3823 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

दिल्लीवालों को मिला नए साल का तोहफा: सरकार ने बिजली सरचार्ज में कटौती की, सभी उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

दिल्ली के उपभोक्ताओं का नए साल में बिजली बिल कुछ कम आयेगा। दिल्ली सरकार ने नए साल का तोहफा देते हुए बिजली बिलों पर लगे सरचार्ज को 65 से 40 फीसदी तक कम करने का फैसला लिया। दिल्ली में पावर पर्चेज एडजस्टमेंट चार्ज (पीपीएसी) की दरें जो पहले बीआरपीएल के लिए 35.83 फीसदी, बीवाईपीएल के लिए 38.12 फीसदी और टीपीडीडीएल  के लिए 36.33 फीसदी थीं। उन्हें घटा कर क्रमशः 18.19 फीसदी, 13.63 फीसदी और 20.52 फीसदी  कर दिया। इसका सीधा फायदा बिजली बिलों में दिखेगा। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

फायरिंग कर बदमाशों ने पोल्ट्री फार्म मालिक से 2.67 लाख लूटे, पुलिस उलझी रही सीमा विवाद में

 गोरखपुर। आदित्य पोल्ट्री फर्म बस्ती से पिकअप चालक सूरज मुर्गा लेकर हाटा कुशीनगर गया था। उसके साथ एक मजदूर शम्भु तथा पोल्ट्री फार्म के मालिक बस्ती जिले के चैनपुरवा निवासी आदित्य उर्फ वैभव शुक्ल भी थे। तीनों रुपया कलेक्शन कर घर के लिए निकले थे।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

कार चलाना सीख रही युवती ने महिला को कुचला! मौत,गाड़ी पर लिखा है- मध्य प्रदेश शासन

शुक्रवार शाम घर से सब्जी लेने निकली महिला को कार चलाना सीख रही युवती ने कुचल डाला। हादसे में महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद युवती कार छोड़कर भाग निकली। कार पर मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर सीपरी बाजार पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपी युवती की तलाश शुरू कर दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तराखंड में पिछले पांच सालों में बढ़े करीब 11 लाख वोटर्स! 6 जनवरी को मतदाता सूची का होगा अंतिम प्रकाशन 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर राज्यों में मौजूद मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से हर साल मतदाता सूची को दुरुस्त किया जाता है। इसी क्रम में उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। ऐसे में 1 जनवरी 2025 की आर्हता तिथि के आधार पर अंतिम मतदाता सूची तैयार की जा रही है, जिसका 6 जनवरी को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

बेड और सोफे में छिपाकर बेची जा रही अवैध अंग्रेजी और देसी शराब, महिला तस्कर गिरफ्तार 

निकाय चुनाव को लेकर आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के तहत आबकारी विभाग ने मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत लामाचौड़ स्थित एक घर में छापेमारी की। इसी बीच भारी मात्रा में अवैध देसी और अंग्रेजी शराब बरामद हुई। साथ ही आबकारी विभाग ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

लक्सर-रुड़की मार्ग अब कहलाएगा राजा बलवंत सिंह मार्ग, सीएम ने जन मिलन समारोह में की घोषणा 

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नगला इमरती गांव पहुंचे और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा आयोजित जन मिलन समारोह में शिरकत की।  इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर मौन भी रखा गया। सीएम धामी ने कहा कि एक लाख लखपति दीदी बन चुकी हैं और सवा लाख का लक्ष्य है, जो जल्द पूरा होगा।  उन्होंने कहा कि धर्मांतरण, दंगा विरोधी, नकल विरोधी, लैंड जिहाद और थूक जिहाद के खिलाफ ठोस कदम उठाए गए हैं। साथ ही सीएम ने लक्सर-रुड़की मार्ग का नाम राजा बलवंत सिंह मार्ग करने की घोषणा की। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

बठिंडा में भीषण सड़क हादसा, नाले में गिरी पैसेंजर से भरी बस , 8 की मौत, पीएम ने जताया दुख 

पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को हुई बस दुर्घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। फिलहाल घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है।  जानकारी के मुताबिक पांच लोगों की मौके पर ही मौत हुई थी, जबकि तीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनो को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

ओसामु ने ही कराया भारत में Maruti के साथ Suzuki का गठबंधन 

 जापानी वाहन निर्माता कंपनी Suzuki Motor Corp.के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी का 94 साल की उम्र में 25 दिसंबर, 2024 को निधन हो गया। उनके निधन की पुष्टि वाहन निर्माता कंपनी ने की है। कंपनी ने बताया कि ओसामु लिम्फोमा (कैंसर का एक प्रकार) से ग्रसित थे। कंपनी का कहना है कि वे भारत में प्रमुख परिचालन वाली वैश्विक दिग्गज कंपनी के लिए एक मजबूत विरासत छोड़ गए है। आपको बता दें कि ओसामु सुजुकी को ही भारतीय बाजार में Suzuki के प्रवेश का श्रेय दिया जाता है, जो अब कंपनी की वैश्विक बिक्री में सबसे बड़े हिस्से का योगदान देता है। उनका असली नाम ओसामु मात्सुदा था, जिसके बाद उन्होंने सुजुकी परिवार में विवाह किया और अपनी पत्नी का उपनाम अपना लिया। ओसामु एक बैंक कर्मचारी थे। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तर भारत में गिरेगी आसमानी आफत! दिल्ली के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट, कई राज्य में ओलावृष्टि की चेतावनी

दिल्ली और आस-पास के इलाकों में शुक्रवार को मध्यम से भारी बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस क्षेत्र के लिए ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया है। सुबह से शुरू हुई बारिश पूरे दिन जारी रही और उम्मीद है कि यह लंबे समय तक जारी रहेगी। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट भी जारी किया है। IMD दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के कई अन्य क्षेत्रों के लिए भी ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।  रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के लिए शुक्रवार को 'ऑरेंज' अलर्ट घोषित किया गया है,जबकि शनिवार और रविवार के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया गया है। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तराखंड मौसम विभाग ने जारी किया बर्फबारी और शीतलहर का अलर्ट, डीएम ने दिए स्कूलों की छुट्टी के आदेश 

उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी और आंगनबाड़ी केंद्रों की कल 28 दिसंबर शनिवार को छुट्टी के आदेश दिए है। चमोली जिलाधिकारी के आदेश अनुसार शनिवार को कक्षा से 12वीं तक से सभी स्कूल बंद रहेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 28 दिसंबर 2024 को उत्तराखंड के कई जिलों के साथ-साथ चमोली में भी 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के आसार है, जिस कारण शीत दिवस होने से पूरे अनुमान है। इसीलिए जिलाधिकारी ने स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए है। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तराखंड में शनिवार और रविवार को भी खुलेंगे बैंक

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। 23 दिसंबर को निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।  27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन दाखिल करने की तिथि रखी गई है, लेकिन, नामांकन दाखिल करने की तिथि के बीच शनिवार और रविवार पड़ रहा है। ऐसे में प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में एसबीआई बैंक खुले रखने के निर्देश दिए हैं। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तराखंड निकाय चुनाव: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, मेयर प्रत्याशियों की सूची आज होगी जारी 

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने देर रात शुक्रवार  27 दिसंबर को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के उम्मीदवारों के नाम दिए है। हालांकि अभी भी नगर निगम के मेयर की लिस्ट आना बाकी है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि नगर पालिका और पंचायत के बाद शीघ्र ही निगम क्षेत्र की सूची जारी की जायेगी। शनिवार को केंद्रीय नेतृत्व की संस्तुति के बाद महापौर के प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी। निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड की 39 नगर पालिकाओं और 39 नगर पंचायतों में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। नगर निगम के मेयर प्रत्याशियों की सूची शनिवार को जारी होगी।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तराखण्ड निकाय चुनाव: भाजपा के बाद कांग्रेस ने खोले पत्ते! तीन नगर निगम समेत नगर पालिका और नगर पंचायत प्रत्याशियों की सूची जारी

उत्तराखण्ड में निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है। इस बीच कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है। सूची जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा नगर निगम श्रीनगर से मीना रावत, नगर निगम काशीपुर से संदीप सहगल एवं हल्द्वानी से ललित जोशी को प्रत्याशी बनाया गया है।  

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

गुणवत्ता पर खरी नहीं उतरीं 111 दवाएं, दो नकली मिलीं,कानूनी कार्रवाई शुरू करेगा स्वास्थ्य मंत्रालय

दवाओं की गुणवत्ता की जांच के अभियान में नवंबर में 111 दवाएं मानकों पर खरी नहीं पाई गईं। जांच में दो दवाएं नकली मिलीं, जिनके उत्पादकों का कुछ पता नहीं है। इनके नमूने बिहार और गाजियाबाद से लिए गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर रहा है। दवाओं को बाजार से हटाने के निर्देश दिए हैं।