Good Morning India: यूपी में युवकों की अराजकता, मजार पर फहराया भगवा झंडा! वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 6 याचिकाएं दायर, उत्तराखण्ड के हरिद्वार में बड़ा अग्निकांड, जानें आज क्या रहेगा खास?

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज वक्फ बिल के खिलाफ RJD सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाएगी। राज्यसभा सांसद मनोज झा और फयाज अहमद दाखिल करेंगे। वहीं आज राहुल गांधी बिहार के बेगुसराय में 'रोको पलायन, दो नौकरी' अभियान की शुरुआत करेंगे। इधर आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 4 दिन के पुर्तगाल, स्लोवाकिया दौरे पर हैं। किसी भारतीय राष्ट्रपति का 27 साल बाद पुर्तगाल दौरा हो रहा है। वहीं आज IPL 2025 का 20वां मैच मुंबई बनाम बेंगलुरु के बीच शाम 7.30 बजे से मुंबई में खेला जाएगा।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, रामनवमी पर अयोध्या में रामलला का सूर्य अभिषेक हुआ। 4 मिनट तक रामलला के मस्तक पर सूर्य किरणें पड़ीं। रामलला के सूर्य तिलक के लिए अष्टधातु के पाइप से सिस्टम बनाया गया है। इसमें 4 लेंस और 4 मिरर के जरिए गर्भगृह तक रामलला के मस्तक पर किरणें पहुंचाई जाती हैं। रामनवमी के अवसर पर करीब 5 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। राम मंदिर के बाहर एक किमी लंबी लाइन लगी रही। सुबह रामलला को पंचामृत से स्नान कराकर शृंगार किया गया। शाम करीब साढ़े 6 बजे सरयू घाट पर 2 लाख दीप जलाए गए। ऐसा तीसरी बार है, जब अयोध्या में रामनवमी पर दीपोत्सव किया गया।
उधर यूपी के प्रयागराज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के गंगा नगर में बहरिया थाना अंतर्गत सिकंदरा में स्थित एक दरगाह के गेट पर कुछ युवक रविवार को कथित रूप से भगवा झंडे लेकर चढ़ गए और नारे लगाने लगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घटना प्रयागराज के कई इलाकों में रामनवमी का जुलूस निकाले जाने के बीच हुई है। पुलिस उपायुक्त (गंगा नगर) कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि शांति व्यवस्था में विघ्न डालने वाले युवकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इधर मध्य प्रदेश में उज्जैन के पास तराना में बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) ट्रेन में आग लग गई थी। आग ट्रेन के एसएलआर (जनरेटर डिब्बे) में लगी थी। धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने कोच के कांच फोड़ कर और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, कुछ देर बाद आग वाले कोच को अलग कर गाड़ी को रवाना कर दिया गया। किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। जब ट्रेन में आग लगी तब काली सिंध नदी के ब्रिज पर ट्रेन खड़ी थी।
उधर संयुक्त किसान मोर्चा (नॉन पॉलिटिकल) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद आमरण अनशन खत्म कर दिया है। एक दिन पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डल्लेवाल से अनशन खत्म करने की अपील करते हुए कहा था कि 4 मई को किसानों से चंडीगढ़ में मीटिंग करेंगे।
इधर नए वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अब तक छह याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं। नई याचिका केरल के सुन्नी मुस्लिम संगठन केरल जमीयतुल उलेमा ने दायर की। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड 11 अप्रैल से पूरे देश में प्रदर्शन करेगा। वक्फ बिल को 5 अप्रैल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है। अब नए कानून को लागू करने की तारीख को लेकर केंद्र सरकार अलग से एक नोटिफिकेशन जारी करेगी। यह बिल (अब कानून) 2 अप्रैल को लोकसभा और 3 अप्रैल को राज्यसभा में 12-12 घंटे की चर्चा के बाद पास हुआ था।
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में नए पम्बन ब्रिज का इनॉगरेशन किया। यह एशिया का पहला वर्टिकल लिफ्ट स्पैन रेलवे ब्रिज है। 2.08 किमी लंबे इस ब्रिज की नींव मोदी ने 2019 में रखी थी। स्टील से बने नए ब्रिज पर पॉलीसिलोक्सेन कोटिंग की गई है, जो इसे जंग और समुद्र के नमकीन पानी से बचाएगी। नया पम्बन ब्रिज 100 स्पैन यानी हिस्सों से मिलकर बनाया गया है। जब समुद्री जहाज को निकलना होता है तो इस नेविगेशन ब्रिज (समुद्री जहाजों के लिए खुलने वाले ब्रिज) का सेंटर स्पैन (बीच वाला हिस्सा) ऊपर उठ जाता है। यह इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम पर काम करता है। इस वजह से इसका सेंटर स्पैन सिर्फ 5 मिनट में 22 मीटर तक ऊपर उठ सकता है।
इधर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और केंद्र सरकार के बीच ट्राय लैंग्वेज को लेकर विवाद चल रहा है। इसको लेकर पीएम मोदी ने कहा- तमिलनाडु के कई नेताओं की चिट्ठियां मेरे पास आती हैं। आश्चर्य की बात है कि कोई नेता तमिल में सिग्नेचर नहीं करता। तमिल का गौरव बने, इसलिए इन लोगों को स्थानीय भाषा में सिग्नेचर करना चाहिए।
उधर राजधानी दिल्ली समेत उत्तर से लेकर मध्य और पूर्वी भारत में गर्मी का कहर शुरू हो गया है। पांच राज्यों के 21 शहरों में रविवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया। राजस्थान के बाड़मेर में पारा 45.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो अप्रैल के पहले सप्ताह में अब तक का सबसे अधिक तापमान है। राजधानी दिल्ली में तापमान 38.2 डिग्री रहा, लेकिन मौसम विभाग ने बुधवार तक लू चलने की चेतावनी दी है और यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और यहां तक कि ओडिशा के शहरों में भी लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
इधर रामनवमी के अवसर पर रविवार को अयोध्या में अलग ही छटा नजर आई। रामभक्तों ने सुबह ही सरयू में स्नान कर रामलला के दर्शन किए। वहीं, राम मंदिर में विराजमान रामलला का सूर्य की किरणों से भव्य अभिषेक किया गया जिसके गवाह दुनिया भर में फैले लाखों करोड़ों रामभक्त बने। वहीं शाम को सरयू नदी के चौधरी चरण सिंह घाट पर दो लाख 51 हजार दिये जलाए गए। दियों की रोशनी में पूरा सरयू घाट जगमगा गया।
अब उत्तराखण्ड की जनता की तरफ रुख करते हैं, हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर में एक कैमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की लपटें दूर तक आसमान में नजर आईं। आग को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर मायापुर फायर स्टेशन सिडकुल और आसपास के स्टेशनों से फायर ब्रिगेड बुलाई गई है। फिलहाल दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने में लग गईं।
इधर उत्तराखंड में क्षमता से अधिक कैदियों की संख्या को देखते हुए नई और पुरानी जेलों के विस्तार के प्रस्ताव ने गति पकड़ ली है। इसी क्रम में चंपावत और पिथौरागढ़ में जेल निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई है। जबकि, उत्तरकाशी में जेल निर्माण के लिए भूमि मिल चुकी है। इस तरह इन तीन नई जेलों का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही सेंट्रल जेल सितारगंज के विस्तार को भी गृह विभाग को मुख्यमंत्री की ओर से मंजूरी मिल चुकी है। यहां पर 300 कैदियों के लिए बैरिक आदि का निर्माण किया जाना है।
उधर चमोली जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां ज्योतिर्मठ में तपोवन के पास नीती-मलारी बॉर्डर रोड पर एक कार जली हुई मिली है। जिसके अंदर से एक महिला का कंकाल (बुरी तरह से जला शव) भी मिला है। कार के अंदर महिला का कंकाल मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं, ज्योतिर्मठ एसडीएम चंद्रशेखर, एसपी समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। वहीं, पुलिस ने कंकाल (शव) को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इधर उत्तराखंड में बीजेपी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। राजधानी देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री सीएम धामी, प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट के सात ही पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। इस दौरान भारतीय जनसंघ से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।