दिल्ली की सियासतः आप और कांग्रेस में बड़ी तकरार! सीएम आतिशी का बड़ा दावा, कांग्रेस उम्मीदवारों की फंडिंग कर रही बीजेपी
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में सियासत पूरी तरह गरमाई हुई है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच दिल्ली की सीएम आतिशी ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। आप ने यहां तक आरोप लगाए कि दिल्ली चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी की मदद कर रही है। आतिशी के इस बयान के बाद सियासत और गरमा गयी है और सियासी हलको में चर्चाओं का बाजार गर्म है। सीएम आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस को फंडिंग कर रही है। इनमें संदीप दीक्षित का नाम भी शामिल है। संदीप दीक्षित को बीजेपी से फंड मिल रहा है। आतिशी ने ऐसी कई सीटों के नाम गिनाए हैं, जहां कांग्रेस को बीजेपी से फंड मिलने का दावा किया है। आतिशी ने कहा कि कांग्रेस बताए कि संदीप दीक्षित के लिए चुनाव लड़ने का पैसा कहां से ला रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता आजकल बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं। मेरे और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। क्या कभी किसी बीजेपी नेता के खिलाफ कांग्रेस ने एफआईआर करवाई? आतिशी ने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी के साथ साठगांठ कर रही है और बीजेपी को जिताने में लगी है। अगर कांग्रेस हाईकमान इस साजिश हिस्सा नहीं है तो उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करे। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि अगर कांग्रेस सोचती है कि हम ‘आप’ देश विरोधी हैं तो उन्होंने हमारे साथ गठबंधन करके लोकसभा चुनाव क्यों लड़ा? यह स्पष्ट है कि कांग्रेस नेताओं ने आप को हराने और दिल्ली में बीजेपी को जिताने के लिए उनके साथ कुछ आपसी समझौता किया है।