फुफेरे भाई ने की बहन से दरिंदगी! पीड़िता ने दी जान, फोन में फोटो और सुसाइड नोट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Cousin commits horrific act against his sister! The victim took her own life, and shocking details emerged from photos and a suicide note found on her phone.

लखनऊ के पारा इलाके में रहने वाली बीए की छात्रा से फुफेरे भाई ने दुष्कर्म किया। आहत पीड़िता हरदोई स्थित अपने गांव गई और 25 दिसंबर को जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे गंभीर अवस्था में बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। छात्रा के पास से मिले सुसाइड नोट में उसने फुफेरे भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मूल रूप से हरदोई निवासी छात्रा परिवार के साथ पारा में रहती थी। सब्जी बेचने वाले पिता के अनुसार बेटी गांव के प्राइवेट डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। 15 दिसंबर को वह पत्नी और दो बेटों को लेकर गांव चले गए। पारा के घर पर छात्रा नानी के साथ थी।

पिता ने बताया कि उनके घर पर बहन का बेटा छह वर्ष से रहकर ई रिक्शा चला रहा है। 18 दिसंबर को बेटी अचानक गांव पहुंची। इसका कारण पूछने पर कुछ नहीं बताया। 25 की शाम उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां से बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पिता ने बताया कि सोमवार को बेटी की मौत के बाद परिजनों ने उसका मोबाइल फोन देखा तो उसमें सुसाइड नोट की फोटो मिली। उसकी लोअर से सुसाइड नोट भी मिला। इसमें उसने आपबीती बताते हुए फुफेरे भाई पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। इसका भी जिक्र है कि विरोध करने पर उसने छात्रा के पिता की हत्या की धमकी भी दी थी। छात्रा ने नोट में लिखा कि उसकी मौत का जिम्मेदार माता पिता या घरवाले नहीं, बल्कि फुफेरा भाई है। उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। छात्रा के पिता का कहना है कि जिसे उन्होंने घर में रहने के लिए जगह दी, उसी ने भरोसे का खून कर दिया। वारदात के बाद आरोपी भाग निकला। परिजनों ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसका फोन बंद मिला। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।