हाथों-पैरों में बेड़ियां बांधकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी! अमेरिका से अमानवीय तरीके से भेजे जा रहे प्रवासियों को लेकर जताया विरोध

Congress MLA Bhuvan Kapri reached the assembly with his hands and feet shackled! He protested against the inhumane way in which migrants are being sent from America

उत्तराखंड में आज बजट सत्र का तीसरा दिन जारी है। जहाँ बदले हुए मौसम के चलते विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले किसी तरह का कोई हंगामा सदन के बाहर देखने को नहीं मिला। तो वहीं कांग्रेस के विधायक भुवन कापड़ी चर्चा में आ गए। वो विधानसभा में बेड़ियां पहनकर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने अमेरिका में भारतीयों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार को लेकर अपनी बात को प्रमुखता से रखते हुए अनोखे अंदाज में अपना विरोध दर्ज कराया है। 

आपको बता दें भुवन कापड़ी कांग्रेस के खटीमा से विधायक हैं और उत्तराखंड के उपनेताप्रतिपक्ष है। वो विधानसभा में बेड़ियां पहन कर पहुंचे,बेड़ियां पहनकर उन्होंने अमेरिका में भारतीयों के साथ हुए व्यवहार पर अपना विरोध दर्ज किया। वही इस दौरान विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि आखिर वो 56 इंच का सीना कहां गया, वो लाल आंखें कहा गई। विश्वगुरु हम हिंदुस्तान को बनाने जा रहे हैं और अमेरिका से हिंदुस्तानियों को कैसे जकड़कर भेजा जा रहा है ये हम सबने देखा। दुनिया के और भी देश हैं जो अपने लोगों को अपने हेलीकॉप्टर लगाकर लेकर आ रहे हैं, अपने जहाज लगाकर लेकर आ रहे हैं लेकिन हिंदुस्तान के लोगों को कैदियों की तरह छोड़ा जा रहा है। दुर्भाग्य की बात है कि हिन्दुस्तान में उतरने के बाद भी उन्हें पुलिस की गाड़ियों से लेकर जाया जा रहा है। तो हमारी असलियत पता चल रही है। इन बेड़ियों का मतलब है हिन्दुस्तान का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान। आपको बात दें कि अमेरिका में अवैध तरीके से रह रह लोगों को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन गिरफ्तार कर वापस भेज रहा है। इनमें भारत, मेक्सिको, सल्वाडोर,ब्राजील,कनाडा,कोलंबिया,इक्वाडोर जैसे देशों के नागरिक मुख्य रूप से शामिल हैं। अमेरिकी प्रशासन ने अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के लिए बेहद अमानवीय तरीका अपनाया है। जंजीरों में जकड़कर इन लोगों को सैन्य विमानों से वापस भेजा रहा है। भारत समेत दुनियाभर में इस अमानवीयता का विरोध हो रहा है। वहीं हिन्दुस्तानियों की भी जंजीरों में जकड़ी हुई तस्वीरें सामने आई है।