Awaaz24x7-government

रुद्रपुर में गरमाई सियासतः रम्पुरा नहीं पहुंचे सीएम धामी!, भाजपा के खिलाफ सड़क पर उतरा कोली समाज, किच्छा विधायक बेहड़ ने किया बड़ा ऐलान

CM Dhami did not reach hot politics Rampura in Rudrapur!, Uttara Koli Samaj on the road against BJP, Kichha MLA Behar made a big square

रुद्रपुर। रुद्रपुर में आज उस समय सियासी माहौल गरमा गया, जब रम्पुरा के लोग भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आए। देखते ही देखते सियासत गरमाती नजर आई और पूर्व मंत्री व किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ रम्पुरा पहुंच गए। उन्होंने रम्पुरा के लोगों के साथ होने की बात कहते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। 
दरअसल आज गुरूवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर पहुंचे थे। उन्होंने शहर में रोड शो कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाया। इस बीच चर्चा थी कि सीएम धामी रम्पुरा जाकर स्व. बंटी कोली के आवास पर पहुंचेंगे और परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देंगे। इसको लेकर बुधवार से ही तैयारियां चल रही थी। आज सुबह से ही यहां पुलिस तैनात दिखाई दी और सीएम के आने की बात लगातार चलती रही। इस दौरान सीएम धामी रुद्रपुर तो पहुंचे, लेकिन वह रम्पुरा नहीं गए। जैसे ही लोगों को इसकी भनक लगी कि सीएम धामी रम्पुरा नहीं आ रहे हैं, तो रम्पुरा में कोली समाज के लोग आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतरकर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कोली समाज ने इसे स्व. बंटी कोली का अपमान बताया। मामले की सूचना के बाद किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद शहर का सियासी माहौल और अधिक गरमा गया। इस दौरान बेहड़ ने भाजपा पर जबरदस्त हमला बोला। किच्छा विधायक बेहड़ ने यहां तक कह दिया कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो बंटी कोली के भाई को सरकारी नौकरी दिलाने का प्रयास करेंगे। बता दें कि इससे पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रम्पुरा पहुंचे थे और उन्होंने स्व. बंटी कोली के परिजनों से मुलाकात की थी।