आईआईटी रुड़की की मेस में चूहे निकलने का मामला! संस्थान पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम, लिए खाने के सैंपल

Case of rats coming out in the mess of IIT Roorkee! Food Safety Department team reached the institute, took food samples

रुड़की। आईआईटी रुड़की की मेस में चूहे निकलने का मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है। इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद आईआईटी रुड़की प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। इधर इस मामले को लेकर आज शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जांच पड़ताल के लिए संस्थान पहुंची। इस दौरान टीम ने खाने के सैंपल लिए। टीम ने कहा कि आईआईटी विशेषज्ञों की मदद से चूहों को हटाने की योजना बनाई जाएगी। खास किस्म के चूहा ट्रेकर लगाए जाएंगे। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि खाने और अन्य खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए हैं। संस्थान को चूहों से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि गुरुवार को मैस में कढ़ाई और चावल व राशन में चूहे कूदते दिखे थे। यह सब देखने के बाद छात्रों ने मेस में हंगामा कर दिया। यही नहीं 400 से अधिक छात्रों को भूखा भी रहना पड़ा। सोशल मीडिया पर अब इसकी फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं शाम को मेस संचालक की ओर से दूसरी जगह से खाना मंगाकर बच्चों को परोसा गया।