बीजेपी नेता के पेशाब कांड के बाद चला आरोपी के अवैध कब्जे पर बुलडोजर! IPC और NSA के तहत हुआ मुकदमा दर्ज, आरोपी पुलिस की हिरासत में

Bulldozer on the illegal occupation of the accused after the urine scandal of the BJP leader! Case filed under IPC and NSA, accused in police custody

मध्य प्रदेश के सीधी जिले जे कुबरी बाजार से एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला ने नशे की हालत में एक आदिवासी मानसिक विक्षिप्त युवक के मुंह पर पेशाब की थी, पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के अवैध कब्जे पर प्रशासन द्वारा NSA के तहत कार्यवाही करते हुए बुलडोजर चलाया गया है। इसके अलावा पेशाब कांड घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला को कुबरी गांव के खैरहवा से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 323, 123, 294, 506 IPCऔर NSAके तहत मामला दर्ज कर दिया है।

घटना के बाद पीड़ित की पत्नी का बयान आया सामने।

पीड़ित आदिवासी व्यक्ति की पत्नी ने एएनआई को बताया कि वह मेरे पति हैं। अगर कुछ गलत किया है तो जो होना है वह होगा। अगर कुछ गलत किया है तो सजा मिलनी चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन पर कोई दबाव डाल रहा है या पुलिस उन्हें परेशान कर रही है तो वह कहती हैं कि नहीं।उस ने ये भी कहा कि हमारे ही पति है और मजदूरी का काम करते हैं। कल घर में नहीं आए तो हमें चिंता हुई। हमें नहीं पता कि वो कहां हैं हम पूरी रात जागते रहे लेकिन नहीं आए। जिसने भी गलत किया है उसे सजा होगी।