Awaaz24x7-government

निकाय चुनावः रुद्रपुर पहुंचे सीएम धामी, रोड शो कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में बनाया माहौल! नहीं गए रम्पुरा, कोली समाज में खासी नाराजगी

Body election: CM Dhami reaches Rudrapur, road show created environment in favor of BJP candidate! Not gone Rampura, special resentment in Koli society

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इस बीच प्रचार अभियान को धार देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ताबड़तोड़ जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल, हल्द्वानी और रुद्रपुर में रोड शो कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाया। रुद्रपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सीएम धामी का रोड शो गल्ला मंडी से शुरू होकर मुख्य बाजार, डीडी चौक होते हुए शिवनगर, ट्रांजिट कैंप के फुटबॉल मैदान पहुंचा। इस दौरान सीएम धामी ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि यहां की जनता ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने को तैयार है और निगम सीट पर भाजपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होने को जा रही है। वहीं सीएम के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खासा उत्साह देखने को मिला। इधर पुलिस और प्रशासनिक अमला भी अलर्ट मोड पर नजर आया। सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। 

स्व. बंटी कोली के आवास पर नहीं पहुंचे सीएम धामी, कोली समाज में खासी नाराजगी
गुरूवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर पहुंचे। उनके रुद्रपुर पहुंचने से पहले शहर में चर्चा थी कि सीएम धामी रम्पुरा में स्व. बंटी कोली के आवास पर जा सकते हैं। जिसको लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गयी थी। पुलिस प्रशासन भी सुबह से रम्पुरा में सुरक्षा व्यवस्था में जुटा था, लेकिन एकाएक सीएम धामी का कार्यक्रम बदल गया और वह बंटी कोली के आवास पर नहीं पहुंचे। जिसके बाद कुछ कार्यकर्ताओं और रम्पुरा के लोगों ने दबी जुबान से नाराजगी भी जाहिर की। बता दें कि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के करीबी बंटी कोली का कुछ माह पूर्व सड़क हादसे में निधन हो गया था। बुधवार देर शाम उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत स्व. बंटी कोली के आवास पर पहुंचे थे और परिजनों को सांत्वना दी थी। ऐसे में आज सीएम धामी के उनके आवास पर जाने की चर्चाएं थीं। बताया जा रहा था कि सीएम धामी स्व. बंटी कोली के आवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात करेंगे, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचे। जिसके बाद कोली समाज में खासी नाराजगी देखने को मिली। इस दौरान कुछ लोगों ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी भी की।