बड़ी खबरः महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनीं सुनेत्रा पवार! राज्यपाल ने दिलाई शपथ, नम हुईं आंखें
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने आज शनिवार को मुंबई स्थित लोक भवन में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें महाराष्ट्र के गवर्नर आचार्य देवव्रत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत एनसीपी और बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता और मंत्री लोक भवन में मौजूद रहे। बता दें कि सुनेत्रा पवार राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनी हैं। बता दें कि 28 जनवरी को बारमती में हुए एक विमान दुर्घटना में अजित पवार का आकस्मिक निधन हो गया था। सुनेत्रा पवार को शपथ ग्रहण से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक दल का नेता भी चुना गया। वह अब अजित पवार के निधन के बाद खाली हुई बारामती सीट से उपचुनाव भी लड़ेंगी। शपथ ग्रहण से पहले सुनेत्रा पवार ने अपनी राज्यसभा सीट छोड़ दी। सूत्रों के मुताबिक एनसीपी उनकी जगह उनके बड़े बेटे पार्थ पवार को राज्यसभा भेजेगी। सुनेत्रा पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद आधिकारिक आवास देवगिरी बंगले में अपने दिवंगत पति अजित पवार की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनेत्रा पवार के महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने पर बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, सुनेत्रा पवार जी को महाराष्ट्र की डिप्टी चीफ मिनिस्टर के तौर पर अपना कार्यकाल शुरू करने पर शुभकामनाएं, वह यह जिम्मेदारी संभालने वाली पहली महिला हैं। मुझे विश्वास है कि वह राज्य के लोगों की भलाई के लिए बिना थके काम करेंगी और स्वर्गीय अजितदादा पवार के विजन को पूरा करेंगी।