Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः खुले में नमाज पढ़े जाने का विरोध! हिन्दूवादी संगठनों ने उसी चौराहे पर की गोवर्धन पूजा जहां हर जुमे को पढ़ी जाती है नमाज, खुफिया तंत्र हुआ अलर्ट

Big news: Opposition to offering Namaz in the open! Hindu organizations performed Govardhan Puja at the same intersection where Namaz is read every Friday, intelligence alerted

अगले साल देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में सियासी गलियारों में अभी से हलचल मची हुई है। वहीं गुरुग्राम में धार्मिक भावनाओं और आस्था को लेकर अलग ही प्रकार की राजनीति चल रही है। इस राजनीति ने यहां शासन-प्रशासन की नींद उड़ाई हुई है। दरअसलं यहां खुले में नमाज पढ़े जाने का काफी समय से हिंदूवादी संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है। विरोध के बीच आज यहां सेक्टर-12 के सीआरपीएफ चौक पर गोवर्धन पूजा की गयी। बकायदा चौक पर गोवर्धन पूजा करने को लेकर हिन्दूवादी संगठनों द्वारा पहले ही घोषणा की गयी थी। आज हिन्दूवादी संगठनों द्वारा ठीक उसी जगह पर गोवर्धन पूजा की गयी जहां हर जुमे को मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा करते हैं। उधर इस मामले में अब सियासत भी गरमाती दिख रही है। इसको लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों के प्रति ये सीधी नफरत है। बता दें कि हिन्दू संगठनों द्वारा किए गए ऐलान के बाद पहले से ही पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड़ पर था। इसको लेकर आज चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई थी। बताया जा रहा है कि गोवर्धन पूजा में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा भी पहुंचे थे जिसके बाद सियासत और गरमा गयी। गौरतलब है कि गुरुग्राम में 37 जगहों पर खुले में नमाज पढ़ी जा रही है। जिसका हिंदू संगठन तीन महीने से विरोध कर रहे हैं। इस मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि गुरुग्राम में जुमे की नमाज का विरोध इस बात का सटीक उदाहरण है कि ये प्रदर्शनकारी कितने कट्टरपंथी हो गए हैं। ये मुसलमानों के प्रति सीधी नफरत है।