बड़ी खबरः भगोड़े मेहुल चोकसी को भारत लाने की कोशिश तेज! बेल्जियम जाएगी ईडी और सीबीआई की टीम

Big news: Efforts to bring fugitive Mehul Choksi to India intensified! ED and CBI team will go to Belgium

नई दिल्ली। भगोड़े मेहुल चोकसी को भारत लाने की कोशिश तेज हो गई है। खबरों की मानें ईडी और सीबीआई की टीम उसे लेने बेल्जियम जा सकती है। बता दें कि मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी बेल्जियम में हुई है। भारत ने बेल्जियम से प्रत्यर्पण का अनुरोध किया था और इसके बाद वहां पर मेहुल चोकसी को गिरफ्तार किया गया। 13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में भारत में वांछित चोकसी की कानूनी टीम गिरफ्तारी के खिलाफ अपील दायर कर रही है। इस बीच मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को बेल्जियम जाने के लिए चुना गया है। वे प्रत्यर्पण प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए दस्तावेज तैयार करेंगे और बेल्जियम सरकार के साथ समन्वय करेंगे। एक सूत्र ने कहा कि चोकसी की हिरासत और गिरफ्तारी के बाद सीबीआई और ईडी मुख्यालय में हरेक एजेंसी से दो से तीन अधिकारियों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए चर्चा शुरू हुई। चयन के बाद, वे दस्तावेज तैयार करने का काम शुरू करेंगे, क्योंकि इस बात की प्रबल संभावना है कि चोकसी अपने प्रत्यर्पण को चुनौती देने के लिए उच्च अधिकारियों से संपर्क करेगा। सोमवार को चोकसी के कानूनी प्रतिनिधि ने बताया कि वह बेल्जियम में गिरफ्तारी के खिलाफ अपील दायर करने की प्रक्रिया में है। चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने सोमवार सुबह इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “जमानत पर उनकी रिहाई की हमारी अपील मुख्य रूप से इस आधार पर होगी कि वह कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। हम यह भी तर्क देंगे कि उनके भागने का जोखिम नहीं है।”  पढ़ें ‘हनीट्रैप’ में भी फंस चुका है मेहुल चोकसी