बड़ी खबरः दिल्ली मेयर चुनाव! मनोनीत पार्षदों की शपथ के दौरान जबरदस्त हंगामा, सदन में आप और भाजपा के पार्षदों ने की नारेबाजी

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम में आज मेयर का चुनाव हो रहा है। इससे पहले मनोनीत पार्षदों के शपथ ग्रहण के दौरान सदन में जोरदार हंगामा हुआ। आप और बीजेपी के पार्षदों ने जोरदार नारेबाजी भी की। इस दौरान बीजेपी पार्षद जय श्री राम के नारे लगाते दिखाई दिए। इससे पहले 6 जनवरी को दिल्ली में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना था, लेकिन इस दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ था। आप और बीजेपी पार्षदों के बीच हाथापाई और धक्का मुक्की भी हुई थी। यहां तक कि सदन में कुर्सियां भी चली थीं। इसके बाद सदन को स्थगित कर दिया गया था। आज चुनाव के दौरान हंगामे के आसार को देखते सिविक सेंटर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने सदन के भीतर पैरा फोर्सेस की तैनाती का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पैरा फोर्सेस को सदन में घुसने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी गुंडागर्दी कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि कैसे हथियारों को सदन के अंदर जाने की अनुमति दी जा सकती है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र इस प्रक्रिया को हाईजैक करने की कोशिश कर रहा है। उधर एमसीडी की ओर से कहा गया है कि पैरा फोर्सेस सदन के भीतर नहीं बल्कि कॉरिडोर में तैनात किए गए हैं। सिविल डिफेंस वालंटियर की तैनाती की गई है। इस दौरान सदन के बाहर सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।