Big Breaking: खत्म हुई मोहलत! भारी फोर्स की मौजूदगी में रुद्रपुर के भगवानपुर में गरजा पीला पंजा, टुकटुक चालक ने परिवार सहित जहर खाने की दी धमकी

Big Breaking: The deadline is over! In the presence of heavy force, yellow claw roared in Bhagwanpur of Rudrapur, tuktuk driver threatened to consume poison along with his family.

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक बार फिर अतिक्रमण पर प्रशासन का पीला पंजा गरजा है। आज शनिवार को भगवानपुर कोलड़िया में ग्रामीणों को दी गई एक दिन की मोहलत खत्म होने के बाद भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान बुलडोजर की मदद से मकान तोड़े गए। कार्रवाई के दौरान लोगों को मकान के पास भी नहीं आने दिया गया। बता दें कि कुल चिन्हित 46 कच्चे पक्के मकान तोड़े जाने हैं। वहीं पिछले अभियान में हुए बवाल को देखते हुए पुलिस प्रशासन खासा मुस्तैद रहा। डीएम की ओर से निरोधात्मक कार्रवाई का आदेश दिया गया है। इस दौरान जगह-जगह मजिस्ट्रेट तैनात है। वहीं सुरक्षा को लेकर 1200 से भी अधिक पुलिस, पीएसी बल और फायर ब्रिगेड की तैनाती की गई है। अतिक्रमण कार्रवाई की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई जा रही है।

टुकटुक चालक ने दी जहर खाने की धमकी
अतिक्रमण हटाने के दौरान जहां लोगों में आक्रोश देखने को मिला, वहीं कुछ लोगों ने आशियाने उजड़ने का दर्द बयां किया। इस दौरान एक टुकटुक चालक ने जहर खाने की धमकी दे डाली। टुकटुक चालक का कहना था कि प्रशासन को जरा भी तरस नहीं आया। इस दौरान उसने जनप्रतिनिधियों को लेकर भी खूब खरी-खोटी सुनाई। युवक का कहना था कि अब जब आशियाना नहीं बचा तो जी कर क्या करें। युवक ने परिवार के साथ जहर खाने की धमकी दे डाली। हांलाकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उसे समझाते रहे, लेकिन युवक ने मीडिया के सामने अपनी पूरी भड़ास निकाली।