बिग ब्रेकिंग:खनन माफियाओं के हाथ रंगे खून से,हरियाणा के नूह में अवैध खनन की जांच कर रहे डीएसपी की हत्या कर फरार हुए खनन माफिया

Big Breaking: Now murders have started at the hands of mining mafia, mining mafia escaped after killing DSP investigating illegal mining in Nuh, Haryana

खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए कि अब हाथों से हत्याएं भी होने लगी है। हरियाणा के नूंह में खनन माफिया ने डीएसपी की हत्या कर दी क्योंकि डीएसपी अवैध खनन की जांच कर रहे थे।

ताजा जानकारी के मुताबिक आरोप है कि अवैध खनन माफियायो ने डीएसपी सुरेन्द्र विश्नोई को डंपर से कुचल दिया ,जिसमे DSP की मौके पर ही मौत हो गई। पचगांव की पहाड़ियों में डीएसपी का शव बरामद किया गया है।

आपको बता दें कि  तावडू (मेवात) के DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई नूंह में अवैध खनन की घटना की जांच के लिए गए थे.माफियाओं की नजर में डीएसपी खटकने लगे थे,बड़े पैमाने पर अवैध खनन सामने आ रहा था जिसे छुपाने के लिए खनन माफिया हर तरह की नाकाम कोशिश में लगे थे। 

डीएसपी की हत्या के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. मिली जानकारी के मुताबिक कुछ आरोपियों की जानकारी है वहीं कुछ का पता लगाया जा रहा है.

सूत्रों की माने तो 6-7 खनन माफिया उस वक्त वहां मौजूद थे. वहीं डीएसपी के साथ 3-4 पुलिस कर्मी थे. मामले में हरियाणा सरकार ने संज्ञान लिया है।  गृह मंत्री अनिल विज ने भी जांच के आदेश दिए हैं. नूंह में डीएसपी की हत्या के बाद हरियाणा पुलिस ने ट्वीट किया. ट्वीट में लिखा कि डीएसपी ताओरू सुरेंद्र सिंह ने आज ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति दे दी. हरियाणा पुलिस ने वीर अधिकारी के शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. अपराधियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।