Awaaz24x7-government

Big Breaking: ईडी के समन की अनदेखी का मामला! कोर्ट से बोले केजरीवाल, 16 मार्च को खुद पेशी पर आऊंगा

Big Breaking: Case of ignoring ED summons! Kejriwal told the court, I will personally appear on March 16.

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आज शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। बता दें कि कथित शराब घोटाले में बार-बार समन मिलने के बाद भी केजरीवाल पेश नहीं हो रहे थे जिसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि सीएम को हाजिर होना होगा। ईडी ने कोर्ट से मांग करते हुए कहा केजरीवाल को निर्देश दिया जाए कि उन्हें फिजिकली उपस्थित होना होगा। इस पर कोर्ट ने कहा कि उनके वकील पहले ही कह चुके हैं कि वह पेश होंगे और जमानत याचिका भी दायर करेंगे।

केजरीवाल ने आज अपनी वर्चुअल पेशी के दौरान कहा कि कि मैं फिजिकली आना चाहता था लेकिन ये अचानक विश्वास प्रस्ताव आ गया। बजट सत्र चल रहा है 1 मार्च तक चलेगा। इसके बाद कोई भी तारीख दी जा सकती है। जिस पर कोर्ट ने कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की पेशी के लिए 16 मार्च की तारीख तय कर दी। आपको बता दें कि शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी पिछले पांच समन के दौरान अपनी अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण देने के लिए केजरीवाल आज अदालत के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे।