Awaaz24x7-government

Big Breaking: सावधान! युवा उम्र में धोखा दे रहा दिल! यहां क्रिकेट खेलते वक्त युवक को पड़ा हार्ट अटैक, इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम

Big Breaking: Be careful! Heart betraying you at young age! A young man suffered a heart attack while playing cricket here, chaos in the family due to the death of his only son.

शामली। भारत में पिछले कुछ सालों से दिल का दौरा पड़ने से मौत का आकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। चलते-फिरते या काम में लगे लोग अचानक गश खाकर गिर रहे हैं और इनमें से अधिकांश की मौत हो जा रही है। कम आयु में हार्ट अटैक से हो रहीं ऐसी मौत की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। यह चिंता के साथ चिंतन का भी विषय बन गया है। महज 35-40 की उम्र में दिल धोखा दे रहा है और ऐसे कार्डियक अरेस्ट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला यूपी के शामली से सामने आया है।

यहां अपने साथियों के साथ किक्रेट खेलने गए युवक की हार्टअटैक से मौत हो गयी। युवक तीन बहनों का इकलौता भाई था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। शहर के टंकी रोड विवेक विहार निवासी सर्राफ व्यापारी सुखमाल वर्मा के पुत्र कुलदीप(28) रोजाना की तरह शनिवार सुबह वीवी पीजी कॉलेज के मैदान में साथियों के साथ क्रिकेट खेलने गए थे। क्रिकेट खेलना ही शुरू किया था कि बॉल फेंकते ही कुलदीप जमीन पर गिर गए। साथियों ने उसे उठाया, लेकिन वह कुछ बोल नहीं सके।

इसके बाद उसे कार से सहारनपुर रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकाें ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने युवक की हृदय गति रुकने से मौत होना बताया है। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया है कि सुखमाल वर्मा की बड़ा बाजार में ठाकुरद्वारा मंदिर के निकट सर्राफ की दुकान है। कुलदीप भी अपने पिता की साथ दुकान पर ही काम में हाथ बंटाता था।