रुद्रपुर के मेट्रोपोलिस मॉल स्थित स्पा सेंटर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस का छापा, 7 स्काई स्पा को किया गया सील 

Anti Human Trafficking Cell and police raid at Spa Center located at Metropolis Mall, Rudrapur, 7 Sky Spas sealed

स्पा व बॉडी मसाज सेंटर का कारोबार शहर में तेजी से बढ़ रहा है। महानगर रुद्रपुर में नियम-कायदे ताक पर रखकर स्पा सेंटर्स का संचालन किया जा रहा है। रुद्रपुर के मेट्रोपोलिस मॉल स्थित तीन स्पा सेंटर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापेमारी की । कार्रवाई के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। विजिटर रजिस्टर में सही तरीके से कोई भी एंट्री नहीं की गई थी। सेंटर में आने वाले ग्राहकों के आइडी कार्ड नहीं लिए जा रहे हैं। कर्मचारी रजिस्टर में भी कर्मचारियों के सही पते अंकित नहीं किए गए थे। सेंटर्स में बने कक्ष मानकों के अनुरूप नहीं मिले। अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट को इससे अवगत कराया जा रहा है। वही अचानक छापेमारी की कार्रवाई से मॉल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। छापामारी के दौरान टीम ने 6 लड़कियों और चार लड़कों को गिरफ्तार कर पंतनगर थाने ले गए हैं बताया जा रहा है कि मॉल स्थित 7 स्काई स्पा को सील कर दिया गया है। रेस्क्यू की गई युवतियां दिल्ली, मिजोरम एवं महाराष्ट्र की रहने वाली हैं।