बर्बाद हुआ एक और किसान! गेहूं की फसल जलकर राख, महिलाओं ने भागकर बचाई अपनी जान 

Another farmer ruined! Wheat crop burnt to ashes, women ran away to save their lives

रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में तेज हवाओं और बिजली की चिंगारी ने एक गरीब किसान का सब कुछ छीन लिया। शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से खेत में आग सुलग गई। जिससे देखते ही देखते पूरी गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। अब खेत में काले और सफेद राख के ढेर नजर आ रहे हैं। जिससे पीड़ित किसान को पेट पालना मुश्किल हो गया है। 

दरअसल रामनगर के टांडा मल्लू क्षेत्र में रहने वाले किसान मोहम्मद मुकीम के लिए आज का दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा।  मुकीम के गेहूं की फसल तैयार थी और आज उसी की कटाई का दिन था। कई महिलाएं भी इस काम में उनकी मदद कर रही थीं,लेकिन दोपहर के वक्त अचानक बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी निकलकर सीधे खड़ी फसल पर जा गिरी। तेज हवाओं के चलते आग ने भयानक रूप ले लिया और देखते ही देखते खेत आग की लपटों से घिर गया। खेत में गेहूं काट रहीं महिलाओं ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई,लेकिन किसान मोहम्मद मुकीम की पूरी फसल आग की भेंट चढ़ गई। अब खेत में खामोशी और राख ही बचा है। गेहूं की फसल तबाह होने के बाद किसान बेहद मायूस है। 

पीड़ित किसान मोहम्मद मुकीम ने रूंधे गले में अपनी पीड़ा बयां की तो आग लगने की वजह बिजली की तार को बताया कि 'बिजली की लाइनें खेत के ऊपर से गुजर रही थीं और तेज हवा में वे आपस में टकराईं, जिससे चिंगारी निकली, उसी चिंगारी ने कुछ ही पलों में उनकी मेहनत को भस्म कर दिया। किसान ने आगे कहा मेरे पांच बच्चे हैं। मैं यही फसल उगाकर उनका पेट पालता हूं। ये जमीन मैंने ठेके पर ली थी। गेहूं के बाद फिर सब्जी की खेती करनी थी, लेकिन अब सब कुछ खत्म हो गया। मैं अब किसके पास जाऊं? उधर इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के किसान और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।  सभी ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की गई, लेकिन तब तक फसल पूरी तरह जल चुकी थी। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग और प्रशासन पर भी सवाल उठाए।