होली की धूम के बीच अचानक सीएम धामी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास! गुलाल लगाकर होली की सेलिब्रेट

Amidst the excitement of Holi, CM Dhami suddenly reached the residence of former Chief Minister Harish Rawat! Celebrate Holi by applying gulal

देहरादून। उत्तराखंड में जहां एक ओर 25 मार्च को कई क्षेत्रों में होली की धूम रही तो पहाड़ में आज 26 मार्च को कई क्षेत्रों में रंगोत्सव देखने को मिल रहा है। वहीं रंगों के त्योहार होली पर उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व प्यार और सौहार्द का पर्व है और इस पर्व पर सभी प्रदेशवासियों को ढेरो शुभकामनाएं हैं। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सबके जीवन में रंगों का यह पर्व खुशियां लेकर आए। सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को होली के पर्व पर बधाई दी और कहा कि सभी लोग सौहार्दपूर्ण होली का पर्व मनाए।

इसी कड़ी में जगह-जगह होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जहां तमाम लोग शिरकत कर होली खेलते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम धामी अचानक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पहुंचे और उन्हें होली की बधाई दी। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर गुलाल लगाकर होली सेलिब्रेट की। इस दौरान हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की जेब में गुजिया रखी है, जो मेरे भाई और मेरे पड़ोसी त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए भेजी है। उनका कहना है कि एक और मेरे पड़ोसी भाई भगत सिंह कोश्यारी के राजनीति से संन्यास लेने पर मैंने एक गुजिया खाई है।