गजबः ज्वैलर्स को लूटने के बाद बदमाशों ने की अय्याशी! आर्केस्ट्रा बुलाकर 600 लोगों को दी दावत, पुलिस ने किया खुलासा

Amazing: After robbing the jewellers, the miscreants indulged in debauchery! 600 people were given a treat by calling an orchestra, police revealed

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जायेगा। दरअसल यहां पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ा है और पकड़े गए ये बदमाश बंथरा थाना क्षेत्र में आभूषण व्यापारी से हुई लूट मामले में फरार चल रहे थे। उनपर गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज है। उनसे पूछताछ में पता चला कि लूटपाट के बाद ये बदमाश जमकर पार्टी करते थे और आर्केस्ट्रा भी करवाते थे। दरअसल बीते दिनों इन बदमाशों ने एक व्यापारी से ज्वैलरी से भरे बैग को रेलवे क्रॉसिंग के पास लूट लिया था, जिसके बाद पीड़ित व्यापारी ने बंथरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। लूटपाट के बाद बदमाशों ने अय्याशी करने के लिए आर्केस्ट्रा की पार्टी दी थी, जिसमें लगभग 600 लोगों को खाने की दावत में भी बुलाया गया था। मामले में डीसीपी साउथ ने बताया कि 4 अप्रैल को सुरेंद्र कुमार वर्मा अपने दुकान से बेटे के साथ घर के लिए निकले थे। तभी क्रॉसिंग के पस जंगल में कुछ लोगों ने उनसे बैग छीन लिया, जिसमें पैसे और जेवर थे। सुरेंद्र वर्मा की तहरीर पर थाना बंथरा में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। डीसीपी ने आगे बताया कि इस घटना को पुलिस ने चैलेंज के रूप में लिया। 9 अप्रैल को बंथरा और सर्विलांस की टीम ने वर्क आउट करते हुए मामले में वांछित अभियक्तों को पकड़ लिया। साथ ही आरोपियों ने जो कैश व ज्वैलरी से भरा बैग लूटा था वह भी बरामद कर लिया गया है। डीसीपी साउथ के मुताबिक, बदमाशों के पास से 315 बोर का कट्टा और कारतूस भी बरामद हुआ है। उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया है। इतना ही नहीं पिछले साल दिसंबर में इन बदमाशों ने सोहरा मऊ में भी एक आभूषण व्यापारी से लूटपाट की थी। लूट के पैसों से इन्होंने आर्केस्ट्रा की पार्टी करते हुए दावत दी थी।