सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 18 शराबियों पर कार्रवाई! पुलिस एक्ट में किया गया चालान
जनपद ऊधम सिंह नगर के जिलामुख्यालय रुद्रपुर में पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर माहौल ख़राब करने और हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 18 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान किया है।
जानकारी के अनुसार ऊधम सिंह नगर के एसएसपी के निर्देश पर बीते रात एसपी सिटी मनोज कत्याल एवं सीओ निहारिका तोमर के दिशा-निर्देशन में कार्रवाई को 4 टीमे बनाकर अभियान चलाया गया। गठित टीम ने भीडभाड वाले स्थानों व सार्वजनिक स्थानों पर जोरदार चैकिंग की। वही चैकिंग के दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हो-हल्ला कर माहौल खराब करने,खुलेआम शराब पिलाने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 18 लोगों का धारा-81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि उधम सिंह नगर पुलिस नशा तस्कर के विरुद्ध लगातार अभियान छेड़े हुए हैं। जिसके तहत लगातार नशा तस्कर,नशा विक्रेताओं और खुलेआम अवैध रूप से शराब पिलाने व पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।