सपा नेता और सांसद आज़म खां के घर का गेट देख क्यो हैरान हो गए लोग।

सपा नेता और सांसद आज़म खां की मुश्किलें कम होने की बजाय अब और बढ़ती जा रही हैं, रामपुर स्थित आज़म खां के घर के मुख्य दरवाजे पर रामपुर के गंज पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने जब उनके द्वारा ज़मीन हथियाने के अलावा और भी कई अन्य मामलों से संबंधित कोर्ट के नोटिस एक साथ चिपका दिए ,तब आस पास के लोग भी ये देख कर चौंक गए।इतने सारे नोटिस वो भी एक साथ आज़म खान के घर के गेट पर ऐसे चिपकाए गए मानो नोटिसों की पुताई कर दी गयी हो,ये सभी नोटिस सिर्फ आज़म खां के लिए ही नही थे ,बल्कि कई नोटिस आज़म खां की पत्नी तज़िन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म के नाम से भी चिपकाए गए थे।आज़म खां का वैसे तो रामपुर में अपना एक अलग ही रौब है लेकिन उनके खिलाफ अब तक 80 से भी ज़्यादा मामले( भैंस चोरी,बकरी चोरी, क़िताब चोरी,गैर इदादतन लूटपाट, धोखाधड़ी के अलावा और भी गंभीर मामलों के मुकदमे)दर्ज हो चुके हैं, जिनमे ज़्यादातर जौहर यूनिवर्सिटी के लिए ज़मीन हड़पने के मामले हैं।अब आज़म खां और उनका परिवार चौतरफा घिरता नज़र आ रहा है क्योंकि अभी हाल ही में उनके बेटे अदीब आज़म के खिलाफ भी ज़मीन की खरीद फरोख्त के मामले में रामपुर के गंज थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।और अब आज़म खां के घर के मुख्य गेट पर नोटिसों का पूरा पुलिन्दा ही चिपकाने से आज़म खां की हर तरफ किरकिरी होती नजर आ रही है।