वायरल वीडियो: सलाम इस ट्रैफ़िक पुलिस वाले ने सड़क पर लगे जाम में एम्बुलेंस के लिए एक किमी से भी ज़्यादा दौड़ दौड़ कर करवाया रास्ता साफ लोग कर रहे हैं सलाम
एम्बुलेंस में बैठा मरीज ज़िन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है इमरजेंसी होने की वजह से लोग एम्बुलेंस को सबसे पहले रास्ता देते हैं लेकिन दिक्कत तब आती है जब सड़को पर कई कई किमी का जाम लगा होता है और एम्बुलेंस को निकलने का रास्ता नही मिलता।ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है जिसमे सड़क पर लंबा जाम लगा हुआ है और एम्बुलेंस को निकलने का रास्ता नही मिल रहा लेकिन फ़रिश्ते की तरह एक ट्रेफ़िक पुलिस वाले ने दौड़ दौड़ कर जाम के बीच एम्बुलेंस के लिए रास्ता साफ करवाया।वायरल वीडियो के बाद लोग इस ट्रैफ़िक पुलिस वाले की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल 4 नवंबर को मरीज को लेकर हैदराबाद में एबिड्स से कोटि की ओर अस्पताल जा रही एक एंबुलेंस सड़क पर लगे जाम में फंस गई, वहीं पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पता चला कि एंबुलेंस में मरीज की हालत सीरियस है और जल्दी हॉस्पिटल पहुंचाना है,कॉन्सटेबल जी बाबजी तुरंत एंबुलेंस के लिए ट्रैफिक को हटाने आगे आए,यही नहीं उन्होंने एंबुलेंस के आगे 1 किलोमीटर से भी ज्यादा की दौड़ लगाई और एंबुलेंस को निकालने के लिए दूसरी गाड़ियों को एक साइड किया, इस घटना के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह कॉन्सटेबल एंबुलेंस के लिए रास्ता बनाने के लिए उसके आगे दौड़ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर जहां कॉन्सटेबल जी बाबजी को जमकर सराहना मिल रही है। IPS से लेकर आम इंसान तक उनके इस नेक काम की तारीफ के पुल बांध रहे हैं, वहीं अपने घर वापस आने पर जी बाबजी को एक ऐसा तोहफा मिला जो उनका दिन बनाने के लिए काफी था। उनकी 7 साल की मासूम बेटी ने जब अपने पापा को ऐसे ड्यूटी निभाते देखा तो उसने भी उन्हें गिफ्ट देने का सोचा,नन्ही बच्ची ने अपने सुपरहीरो डैड के लिए अपने हाथों से कार्ड बनाया और देर रात तक जाग कर उनका वेट किया ताकि वो अपने हाथों से पापा को कार्ड दे सके।
सोशल मीडिया में ट्रैफ़िक पुलिस वाले की बच्ची और उसके सुपरडैड की फोटो जमकर वायरल हो रही है, लोग इसे अबतक का सबसे खूबसूरत तोहफा मान रहे हैं,अपनी ड्यूटी को अच्छे से निभाने के लिए जी बाबजी को बेटी से जो अवॉर्ड मिला वो उन्हें जिंदगीभर अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।