नैनीताल में डी आई जी जगत राम जोशी ने वितरित की रजाईयां

नैनीताल में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए आज डी आई जी जगत राम जोशी ने आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगो में करीब 100 रजाई वितरित की, ताकि वो इस कड़ाके की ठंड से बच सकें । आपको बता दें इसे पूर्व भी हल्द्वानी में तकरीबन 750 लोगों को रजाइयां व गर्म कपड़े बांटे गए थे। डी आई जी जगत राम जोशी ने बताया कि नैनीताल के बाद रामनगर और कुमाऊं भर के सभी जिलो में रजाई वितरण का अभियान जारी रहेगा,ताकि हर किसी को ठंड से निजात दिलाई जाए सके।रजाई मिलने के बाद हर कोई डी आई जी जगत राम जोशी को ढेरों आशीर्वाद देता दिखाई दिया।