नैनीताल:भवाली में लंबे समय बाद अब जाकर हुआ बस स्टेशन और मल्टी स्टोरी पार्किंग का भूमिपूजन

लंबे समय से बस अड्डे, पार्किंग और जाम से मुक्ति दिलाने की मांग कर रहे नैनीताल के समीप भवाली वासियों को जल्द ही अब इन सब दिक्कतों से निजात मिलने जा वाली है। परिवहन मंत्री यशपाल आर्य और नैनीताल विधायक संजीव ने भवाली में मल्टी स्टोरी पार्किंग व बस स्टेशन का भूमि पूजन किया। यशपाल आर्य ने कहा मल्टी स्टोरी पार्किंग और बस अड्डे के लिए 4 करोड़ 26 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है,जो डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे भवाली की जनता को जाम से मुक्ति मिलने के साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी।

 परिवहन मंत्री ने कहा कोविड 19 के चलते अभी केवल राज्य के अंदर ही बसों का संचालन हो पा रहा है। भविष्य में भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए राज्य के बाहर बही बसो का संचालन किया जाएगा कोविड 19 के चलते परिवहन निगम आर्थिक संकट से जूझ रहा है जिस कारण चालकों और परिचालकों का 3 माह का वेतन नही दिया जा सका। परिस्थितियां सुधरने के बाद जल्द ही कर्मचारियों को वेतन भुगतान किया जाएगा।