नैनीताल ब्रेकिंग:स्थानीय बैंक के सीनियर पद पर कार्यरत बैंक कर्मी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव बैंक के बाकी कर्मचारियों की जांच भी हुई शुरू

शांत सरोवर नगरी नैनीताल में भी कोरोना ने अशांति फैला दी लगातार कोरोना मरीजो की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है बीते दिनों जिस तरह एक के बाद एक एंटीजन रैपिड टेस्ट में कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई उससे शहर में भय का माहौल बनने लगा है।आज फिर नैनीताल में एक स्थानीय बैंक के सीनियर पद पर कार्यरत एक कर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है जिससे शहर में फिर हड़कम्प मच गया।बैंक कर्मी की कोरोना रिपोर्ट हल्द्वानी में पॉजिटिव आयी है और फ़िलहाल बैंक कर्मी भी हल्द्वानी में ही है।बैंक कर्मी 7 दिन पहले हॉट स्पॉट बन चुके काशीपुर शहर में बैंक के ही काम से गए हुए थे बताया जा रहा है कि काशीपुर से ही उन्हें कोरोना के लक्षण दिखने लगे थे जिसके बाद बैंक कर्मी ने खुद को सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया था,इस वजह से बैंक कर्मी बैंक भी नही गये।आज टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है जिसके बाद बैंक के बाकी कर्मचारियों ने एहतियातन खुद जिला अस्पताल जाकर एंटीजन रैपिड टेस्ट करवाया जा रहा है वहीं बैंक प्रबंधन का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनजर बैंक कर्मचारियों का रैपिड टेस्ट करवाना अनिवार्य हो गया था हालांकि बैंक में कामकाज जारी है और बैंक को सेनिटाइजर भी करवा दिया गया है।बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ धामी ने मीडिया को बताया कि बैंक कर्मचारियों के टेस्ट सैम्पल लेकर भेजे जा रहे हैं जल्द ही रिपोर्ट आ जायेगी और उचित इलाज करवाया जाएगा।