नैनीताल:आप का बढ़ रहा रुतबा BSNL के पूर्व अधिकारी और कर्मचारी यूनियन के नेता एमसी उपाध्याय शामिल हुए आप में

आम आदमी पार्टी लगातार अपने संगठन को मजबूत कर रही है ,उत्तराखंड में आप पार्टी का परिवार धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है इसी कड़ी में आज नैनीताल के बीएसएनएल में अपनी सेवाएं दे चुके बीएसएनएल कर्मचारी यूनियन के शाखा अध्यक्ष एमसी उपाध्याय आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए,उन्होंने पार्टी में शामिल होने के बाद पार्टी की अखंडता और विश्वसनीयता बनाये रखने का भी संकल्प लिया।आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली के मॉडल को हर घर मे पहुंचाने की रणनीति पर काम कर रही है नैनीताल में भी आप पार्टी संगठन की इकाई समाज से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से ले रही है ।एमसी उपाध्याय के पार्टी में शामिल होने का कार्यक्रम आज उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के दिन रखा गया साथ ही आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में पौधरोपण भी किया ।विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का की मौजूदगी में एमसी उपाध्याय पार्टी में शामिल हुए इस मौके पर आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी और विधायक दिनेश मोहनिया,प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर,प्रदेश सचिव डीएस कोटलिया,सह प्रभारी डीएस नेगी ,नगर अध्यक्ष शाकिर अली जिला मिडिया प्रभारी मो खुर्शीद हुसैन,हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव विनोद तिवारी ,मौनी भाई,गोधन सिंह,सूरज कुमार,पिसी जोशी,प्रताप सिंह पडियार, आईडी पालीवाल, रियाजुद्दीन, अज़ीज,निम्मो,विजय साह,अभिषेक मुलतानिया,ललित,देवेंद्र इत्यादि कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।