मौसम का अलर्टः प्रदेशभर में बारिश की संभावना! कई जगहों पर चल सकती है तेज हवाएं, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है। इस दौरान कई जगहों पर बारिश आफत बनकर बरस रही है। चमोली, रुद्रप्रयाग समेत कई जगहों पर हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर व अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है। वहीं हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी और उधम सिंह नगर में गरज व आसमानी बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना जताई है। इधर नैनीताल, चंपावत व पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है।