Awaaz24x7-government

वायरल वीडियोः विधायक की बात सुन चढ़ा ग्रामीणों का पारा! बोले- आप नहीं आओगे तो हमारी शादी नहीं रूकेगी? चुनाव का बहिष्कार और विधायक को दिखाई आंख, जानें पूरा मामला

Viral Video: Villagers' temper rises after listening to the MLA! He said- If you don't come, our marriage won't stop? Boycott of elections and eye shown to MLA, know the whole matter

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड में बीती 19 अप्रैल को लोकसभा का चुनाव सम्पन्न हो गया। इस दौरान जहां मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला वहीं कई जगहों पर विरोध के सुर भी उठे और लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। ऊधम सिंह नगर जिले के गूलरभोज के हरिपुरा जलाशय के पास बसे सात गांवों के ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनने पर आक्रोश जताया और चुनाव का बहिष्कार किया। इस दौरान ग्रामीणों को मनाने पहुंचे गदरपुर विधायक अरविंद पाण्डेय को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल हरिपुरा जलाशय के पार बसे कोपा मुनस्यारी, कोपा वसंता सहित सात गांवों के ग्रामीणों ने सड़क नहीं होने पर शुक्रवार को हुए मतदान का बहिष्कार कर दिया था।

गुस्साए ग्रामीणों ने अधिकारियों और विधायक अरविंद पांडेय की भी नहीं सुनी। शनिवार को सोशल मीडिया में विधायक अरविंद पांडेय और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी तकरार का वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में विधायक कहते सुने जा रहे हैं कि सभी लोगों ने उनको वोट डाला, तुमने वोट देकर कोई एहसान नहीं किया। एक महिला बोलती है कि आपने क्या कहा कि हम डुबाने आए हैं अपने हक के लिए आवाज उठाना डुबाना नहीं होता है, हमें जिस सुविधा की जरूरत है वो दो। आप हमारी शादियों में आने की बात कर रहे हैं मत आओ हमारी शादियों में। जरूरत नहीं है, आप नहीं आओगे तो शादी नहीं रूकेगी। विधायक भी कहते रहे कि उन्होंने समझाकर फर्ज अदा कर दिया है। इस बीच महिलाएं और पुरुष रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाते हैं। विधायक के समर्थक ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश करते हैं। ग्रामीणों का आक्रोश भांपकर विधायक अपने समर्थकों के साथ वहां से चले जाते हैं।