Uttarakhand: रुद्रपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता! बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर चोर गिरफ्तार

रुद्रपुर। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो वाहन चोर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार किए वाहन चोरों के कब्जे से चोरी की एक दर्जन से अधिक बाईकें बरामद की। पुलिस गिरफ्तार वाहन चोरों की कुंडली खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो बाईकों पर सवार तीन संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तभी तीनों पुलिस को देख भागने लगे। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। दो वाहन चोर भागने में सफल हो गए। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस ने गिरफ्तार किए वाहन चोरों की निशानदेही पर चोरी की बाईकें बरामद की। गिरफ्तार किए गए बाइक चोरों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम नदीम पुत्र नूर मोहम्मद निवासी बिलासपुर रामपुर, अमन पुत्र राजू, आकाश बाल्मीकि पुत्र राजपाल निवासी वार्ड नंबर 19 खेड़ा रुद्रपुर बताया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई 14 मोटरसाइकिल बरामद की हैं।