उत्तराखण्ड: ऊधम सिंह नगर जिले में पुलिस मुठभेड़ के मामले! हाईकोर्ट ने तलब की जानकारी, जांच अधिकारी को दिए निर्देश

Uttarakhand: Cases of police encounter in Udham Singh Nagar district! High Court summoned information, gave instructions to the investigating officer

नैनीताल। उत्तखण्ड हाईकोर्ट ने ऊधम सिंह नगर जिले में हुई पुलिस मुठभेड़ के मामले में जांच अधिकारी को मुठभेड़ से जुड़े मामलों की जानकारी कोर्ट में पेश करने को कहा है। न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की एकलपीठ मेें कुलविंदर सिंह, मनोज सिंह और राजेन्द्र सिंह बोरा की जमानत अर्जियों पर सुनवाई के बाद अदालत ने यह निर्देश दिए।
इस प्रकार एसएसपी मणिकांत मिश्र और थाना प्रभारी उमेश कुमार अदालत में पेश हुए। सुनवाई के दौरान आरोपियों की ओर से कहा गया कि ऊधम सिंह नगर जिले में अभी तक पुलिस मुठभेड़ के कई मामले सामने आ चुके हैं। सभी मुठभेड़ में बदमाशों के पैरों में गोली लगी हैं। एसएसपी मिश्र की ओर से कहा गया कि सभी घटनाएं अलग-अलग हुई हैं। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हुए हैं। कोर्ट ने जांच अधिकारी से मुठभेड़ के मामलों की सूची अदालत में पेश करने के निर्देश हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 16 अप्रैल को होगी।