उत्तराखण्डः बागेश्वर में किशोरियों के साथ मारपीट का मामला! महिला आयोग ने लिया वायरल वीडियो का संज्ञान, सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश

Uttarakhand: Case of beating of teenage girls in Bageshwar! Women's Commission took cognizance of the viral video, gave instructions for strict action

देहरादून। बागेश्वर में दो किशोरियों के साथ मारपीट के मामले में लगातार आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस मामले में जहां लोग आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ महिला आयोग ने वायरल वीडियो का स्वतः संज्ञान लिया है। मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक से फोन पर बातचीत करके आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में चार युवक दो किशोरियों के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं और अपशब्दों का भी प्रयोग कर रहे हैं। वायरल वीडियो को देखकर हर कोई आक्रोशित है और आरोपितों पर सख्त एक्शन लेने की मांग कर रहा है। इधर महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि यह प्रकरण अत्यंत गंभीर व चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि पहाड़ के दूरस्थ व ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं। उन्हें पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पॉक्सो के तहत मामला दर्ज करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी दो आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।। दोनों पीड़ित किशोरियों की काउंसिलिंग कराई गई है। आयोग अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि यह निर्मम वीडियो सोशल मीडिया से तुरंत हटना चाहिए, ताकि किशोरियों को भविष्य में पहचान संबंधी परेशानियों का सामना न करना पड़े। अध्यक्ष ने कहा कि आरोपियों ने इस प्रकार के अपराध को अंजाम देकर और सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर समाज में आपराधिक मानसिकता को बढ़ावा देने का काम किया है।