उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः चमोली में बारिश का हाहाकार! उफान पर आए नदी-नाले, कई जगहों पर मार्ग अवरूद्ध, मलबे में दबे वाहन

Uttarakhand Breaking: Rain havoc in Chamoli! Rivers and streams in spate, roads blocked at many places, vehicles buried under debris

चमोली। उत्तराखण्ड में मौसम के तत्ख तेवरों ने अभी से लोगों की मुश्किलें बढ़ानी शुरू कर दी हैं। आज बुधवार को चमोली के थराली क्षेत्र में बारिश ने खूब हाहाकार मचाया है। यहां हुई मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए और कई जगहों पर भूस्खलन जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी। बारिश के चलते कुछ जगहों पर सड़क मार्ग पर अवरूद्ध होने की खबर सामने आई है। इधर मौसम के तल्ख तेवरों से जहां लोग भयभीत हैं, वहीं प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। चमोली के देवाल मोटरमार्ग पर थराली रामलीला मैदान के समीप सिपाही गदेरे से आये मलबे की चपेट में दो वाहन आ गए। इस दौरान एक आल्टो कार और स्कोर्पियो मलबे में दब गए। वहीं कर्णप्रयाग ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग भी नासिर बाजार के समीप अवरुद्ध हो गया। बीआरओ राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने मे जुट गया। वहीं थराली देवाल मोटरमार्ग के कल तक ही खुलने के आसार लग रहे हैं। हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल मौसम के तल्ख तेवरों ने हर किसी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।