उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः हरिद्वार में रहस्यमयी ढंग से घर में हुआ जबदरस्त ब्लास्ट! मकान की दीवारें गिरीं, पांच लोग घायल, इलाके में मचा हड़कंप

Uttarakhand Breaking: A massive blast occurred in a house in Haridwar in a mysterious manner! The walls of the house collapsed, five people were injured, panic spread in the area

हरिद्वार। उत्तराखण्ड के हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां आर्यनगर (गाजीवाली) क्षेत्र में आज सुबह-सुबह एक मकान में रहस्यमयी ढंग से जोरदार ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि मकान की दीवारें तक गिर गईं, जिसके कारण अंदर मौजूद पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की पड़ताल की। उधर ब्लास्ट की सूचना से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। एसपी सिटी पंकज गैरोला का कहना है कि ब्लास्ट के कारणों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा। घायलों में एक ही परिवार के पांच लोग हैं, जिसमें से चार बच्चे और एक महिला है। ब्लास्ट में 40 वर्षीय पिंकी, 17 वर्षीय खुशी, 15 वर्षीय आकांक्षा, 13 वर्षीय सृष्टि, 10 वर्षीय शौर्य शामिल हैं। 
इधर ब्लास्ट के बाद आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकल आए। घायल हुए पांच लोगों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम सबूत जुटाने में लगी हुई है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और घटना की जानकारी ली। फिलहाल ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि घर में रखे सिलेंडर सुरक्षित बताए जा रहे हैं, जिससे सिलेंडर फटने की आशंका कम हो गई है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि ब्लास्ट के कारणों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।