Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड बिग ब्रेकिंगः पिथौरागढ़ में तीन लोगों की हत्या! युवक ने परिवार के तीन लोगों को उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी

Uttarakhand Big Breaking: Three people killed in Pithoragarh! The young man killed three family members, sensation spread in the area

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां आज तिहरे हत्याकाण्ड से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के आलाधिकारी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिल्हाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि एक युवक ने परिवार के तीन सदस्यों का बेहरमी से कत्ल कर दिया।  जिले के गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र में एक युवक ने अपनी ताई, ताई की बेटी और बहू की हत्या कर दी। इस तिहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला बुरसम गांव का बताया जा रहा है। आरोपी संतोष राम हत्या करने के बाद फरार है। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह मिली। तिहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।