उत्तराखण्डः स्कूलों और बुक सेलर्स की मनमानी के खिलाफ बड़ा एक्शन! देहरादून में 4 दुकानें सील, हल्द्वानी में ताबड़तोड़ छापेमारी

Uttarakhand: Big action against the arbitrariness of schools and book sellers! 4 shops sealed in Dehradun, raids conducted in Haldwani

देहरादून/हल्द्वानी। प्राइवेट स्कूलों और पुस्तक विक्रेताओं की मनमानी के खिलाफ अब प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में देहरादून नगर कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत चार दुकानों में बेचे जा रही स्कूली किताबों में अनियमितता पाये जाने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही एसएसपी ने चारों पुस्तक भण्डारों को सील करा दिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी चारों दुकानों द्वारा लगातार किताबें बेची जा रही थी। खबरों के मुताबिक शहर में चार किताबों की दुकानों पर प्रशासन और राज्य कर विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान अलग-अलग कक्षाओं की पाठ्य पुस्तकों में आईएसएनबी नम्बर और बार कोड न होने सहित अन्य अनियमितताएं मिलने के सम्बन्ध में कोतवाली नगर पर 04 अलग-अलग मुकदमे पंजीकृत कराये गये थे। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी दुकानों के संचालकों द्वारा लगातार किताबों की बिक्री की जा रही थी। इसके सम्बन्ध में एसएसपी को प्राप्त सूचना पर अपराध की पुनरावृत्ति होने और रोकने के लिए प्रशासनिक टीम गठित करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी देहरादून को रिपोर्ट भेजी गई थी। पुलिस द्वारा भेजी गई रिपोर्ट पर जिलाधिकारी देहरादून द्वारा चारों प्रतिष्ठानों को सील करने के आदेश जारी किये गये। इधर हल्द्वानी में भी स्कूलों और बुक सेलरों की मनमानी की शिकायतें आनी शुरू हो गई हैं। जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग और जीएसटी विभाग द्वारा बुक सेलरों की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इस दौरान बिल न दिए जाने सहित आईबीएसएन नंबर की जांच पर पता चला कि कई किताबें बिना आईएसबीएन नंबर (इंटरनेशनल स्टैंडर्ड बुक नंबर) की बेची जा रही हैं। इसके अलावा अभिभावकों को पक्का बिल नहीं दिया जा रहा है।