उत्तराखण्डः यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने से पहले राज्य सरकार की एक और बड़ी तैयारी! तलाक के मामले होंगे पंजीकृत

 Uttarakhand: Another big preparation by the state government before the implementation of the Uniform Civil Code! Divorce cases will be registered

देहरादून। उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने से पहले राज्य सरकार ने एक और बड़ी तैयारी कर ली है। प्रदेश के नगर निकायों, नगर निगम, नगर पालिकाओं में अब विवाह विच्छेद यानी तलाक के मामले पंजीकृत होंगे। यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने के बाद नगर निकायों को यह काम करना होगा। नगर विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि इसका एक पूरा पोर्टल भी तैयार किया जाएगा और इसकी केंद्रीय प्रयुक्त सूचनाओं का डाटा बैंक भी तैयार किया जाएगा। हालांकि नगर विकास मंत्री या नहीं स्पष्ट कर पाए। यूनिफॉर्म सिविल कोड जोकि पूरी तरह तैयार है उसको लागू करने की तारीख क्या होगी। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से बहुत जल्द उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होगा।