कांग्रेस नेताओं का अनोखा प्रदर्शन जारी: कल उपनेता प्रतिपक्ष हथकड़ी में जकड़े पहुंचे थे विधानसभा, आज कांग्रेस विधायकों संग कंबल ओढ़कर विधानसभा पहुंचे, बोले- "सरकार को ठंड लग रही"

Unique demonstration by Congress leaders: Yesterday the Deputy Leader of Opposition reached the Assembly in handcuffs, today he reached the Assembly with Congress MLAs wrapped in blankets, said- "The

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है और लगातार विपक्ष सरकार पर हमलावर है आज कांग्रेस के विधायक विधानसभा में कंबल ओढ़ कर पहुंचे और उन्होंने सरकार को ठंड लगने की बात कही। विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि सरकार को ठंड लग रही है इसलिए ग्रीष्मकालीन सत्र भी सरकार गैरसैण में नहीं करा रही है सरकार गैरसैण की अनदेखी कर रही है वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पुत्री हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत भी विधानसभा में कंबल ओढ़ कर पहुंची और उन्होंने भी सरकार को ठंड लगने की बात कही और कहा कि सरकार गैरसैण में कोई भी सत्र नहीं कराना चाहती सरकार को ठंड लग रही है इसलिए हम कंबल ओढ़ कर आए है।

आपको बता दें, बृहस्पतिवार को उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी हथकड़ी में जकड़े विधानसभा पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया था।