Awaaz24x7-government

पुलिस मुठभेड़ के दौरान भैंस चोरी में संलिप्त दो शातिर गिरफ्तार,दोनों गोली लगने से हुए घायल

Two criminals involved in buffalo theft arrested during police encounter, both injured by bullet shots

अलीगढ़ की इगलास थाना पुलिस, स्वॉट, सर्विलांस की टीमों ने 15 व 16 जुलाई की मध्य रात्रि को मुठभेड़ में दो पशु चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं। लगातार पशु चोरी की घटना पर कई दिन से पुलिस शातिरों के पीछे लगी थी।। पकड़े गए बदमाशों में एक जवां व एक गभाना का है। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराए गया है। दोनों से पूछताछ जारी है।

थाना इगलास पुलिस, स्वॉट, सर्विलांस की टीमों ने थाना इगलास व अलीगढ़ जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों से भैंस चोरी व अन्य चोरी की घटना में वांछित शातिर सोमवीर पुत्र राजेन्द्र सुल्ला निवासी कन्होही थाना गभाना व यूनुस पुत्र गरीब खां निवासी दरियापुर थाना जवां जनपद अलीगढ़ को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ विभिन्न थानों कई मामले दर्ज हैं। पकड़े गए शातिरों से दो अवैध तमंचे 315 बोर, दो खोखा कारतूस, दो जिन्दा कारतूस, चोरी की गई भैंसों को बेचने से प्राप्त 17000 रुपये व एक मोटर साईकिल बरामद की है।