जिन्हें रंग से है ऐतराज वो होली के दिन घर से बाहर न निकलें! होली पर यूपी पुलिस अलर्ट! सीओ बोले- जुमा साल में 52 बार आता है और होली...

संभल। होली को लेकर यूपी में पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। इस बीच संभल में खासी सख्ती बरती जा रही है। सुरक्षा को देखते हुए सीओ अनुज चौधरी ने कहा है कि जिन लोगों को रंग से परेशानी है, वह लोग होली के दिन घर से बाहर न निकलें। इसके साथ ही उन्होंने होली खेलने वाले लोगों से अपील की है कि जिन लोगों को रंग से परेशानी है उनके ऊपर रंग न लगाएं। संभल में होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए पीस कमेटी की मीटिंग रखी गई थी। इस मीटिंग में सीओ अनुज चौधरी ने सख्त चेतावनी दी। सीओ अनुज चौधरी ने कहा है कि होली पर जिसे रंग से ऐतराज हो, वह घर से बाहर न निकले। सीओ ने कहा कि साल में 52 जुमे होते हैं और होली सिर्फ एक बार आती है। जैसे मुस्लिम ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली का इंतजार करते हैं। उन्होंने हिंदुओं से अपील की है कि वे आपत्ति करने वाले व्यक्तियों पर रंग न डालें। शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने के लिए संभल कोतवाली में पीस कमेटी की मीटिंग हुई। सीओ अनुज चौधरी ने बिना किसी का नाम लिए अपील की कि होली के दिन वे घरों से न निकलें। उन्होंने कहा कि सिर्फ वही लोग बाहर निकलें, जिन्हें रंग से कोई आपत्ति न हो। सीओ ने कहा कि होली साल में एक बार आती है, जबकि साल में 52 जुमे होते हैं। उन्होंने यह भी अपील की कि ऐतराज करने वाले लोगों पर रंग न डाला जाए। मीटिंग में यह सहमति बनी कि होली के रंग के बाद जुमे की नमाज होगी।