हद हैः 200 रुपए में बिक गया शख्स! एटीएस ने किया खुलासा, पाकिस्तान को दे डाली सीक्रेट जानकारी
नई दिल्ली। गुजरात से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एटीएस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने महज दो रुपए के लिए अपने देश से गद्दारी कर दी। खबरों के मुताबिक इस शख्स ने भारत को हमेशा नुकसान पहुंचाने की ताक में रहने वाले पाकिस्तान के जासूसों को, भारत की अहम जानकरी शेयर कर दी। दरअसल मामला गुजरात के ओखा पोर्ट का है, जहां एटीएस ने एक कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी भारतीय तटरक्षक जहाजों की संवेदनशील जानकारी दे रहा था। आरोपी का नाम दीपेश है और वह महज 200 रुपये के बदले पाकिस्तान को तटरक्षक नौकाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दे देता था।
ATS के मुताबिक दीपेश एक जासूस को प्रतिदिन 200 रुपये लेता था। अब तक संवेदनशील जानकारी शेयर करके अब तक दीपेश करीब 42 हजार रुपये हासिल कर चुका था। दीपेश ओखा पोर्ट में काम करता था और फेसबुक के जरिए पाकिस्तानी जासूसों के संपर्क में आया था। फेसबुक पर एक पाकिस्तानी जासूस ने साहिमा नाम से एक फेक प्रोफाइल बनाई थी और उसने दीपेश से दोस्ती की थी। इसके बाद वे व्हाट्सएप पर भी कनेक्ट हुए थे। दीपेश को ओखा बंदरगाह पर आने वाले भारतीय तट रक्षक जहाजों के नाम और नंबर के साथ पाकिस्तानी खुफिया जानकारी प्रदान करने का काम सौंपा गया था। दीपेश की गिरफ्तारी के बाद अभी तक पाकिस्तानी एजेंट का असली नाम सामने नहीं आया है। ATS की टीम जासूस की तलाश में जुटी हुई है, और दीपेश से भी इसको लेकर पूछताछ की जा रही है।
इस मामले में गुजरात ATS के अधिकारी के. सिद्धार्थ ने बताया कि हमें पता चला कि ओखा बंदरगाह से एक व्यक्ति पाकिस्तानी नौसेना अधिकारियों को तट रक्षक जहाजों के बारे में गोपनीय जानकारी प्रदान कर रहा था। जांच के बाद हमने दीपेश गोहिल को गिरफ्तार कर लिया। ATS अधिकारी ने यह भी बताया कि उन्हें यह पता चला है कि दीपेश जिस नंबर पर सारी जानकारियां भेज रहा था, वह पाकिस्तान का है। आतंकवाद रोधी टीम ने यह भी जानकारी दी है कि दीपेश गोहिल की उस क्षेत्र तक पहुंच थी जहां तटरक्षक नौकाएं तैनात थीं।